Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 60 फीसदी तक घटाई LYF स्‍मार्टफोन की कीमतें

Reliance Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 60 फीसदी तक घटाई LYF स्‍मार्टफोन की कीमतें

Reliance Jio ने नया धमाका कर दिया है। इस बार कंपनी ने LYF मोबाइल हैंडसैट की कीमतों में भारी कटौती कर सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 15, 2017 13:27 IST
Reliance Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 60 फीसदी तक घटाई LYF स्‍मार्टफोन की कीमतें
Reliance Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 60 फीसदी तक घटाई LYF स्‍मार्टफोन की कीमतें

नई दिल्‍ली। पिछले एक साल में अपने फ्री ऑफर्स के चलते भारतीय टेलिकॉम बाजार में हिला देने वाली Reliance Jio ने नया धमाका कर दिया है। इस बार कंपनी ने LYF मोबाइल हैंडसैट की कीमतों में भारी कटौती कर सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। कंपनी ने अपने मोबाइल ब्रांड LYF के हैंडसैट की कीमतों में 60 फीसदी तक की कटौती कर दी है। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन को खरीदने में रिलायंस जियो की सिम भी मिल रही है, जिस पर ग्राहक जियो के धन-धना-धन ऑफर का पूरा फायदा भी उठा सकते हैं।

Reliance Jio की ऑफिशियल साइट jio.com पर सभी LYF स्‍मार्टफोन को डिस्‍प्‍ले किया गया है। यहां सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट लाइफ वॉटर 1 स्‍मार्टफोन पर मिल रही है। इसकी वास्‍तवित कीमत 17399 रुपए है, लेकिन कंपनी यहां 60 फीसदी डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। डिस्‍काउंट के बाद इसकी कीमत 6898 रुपए हो गई है। इसके अलावा कंपनी के एफ1एस स्‍मार्टफोन पर 53 फीसदी का डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह फोन 20249 रुपए का है, लेकिन सेल में यह 9499 रुपए में मिल रहा है। कंपनी के वॉटर11 गोल्‍ड 38 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 7249 रुपए में मिल रहा है। इसका मार्केट प्राइज 11699 रुपए है।

अन्‍य फोन की कीमत पर गौर करें तो यहां भी अच्‍छा खासा डिस्‍काउंट मिल रहा है। 25800 रुपए के अर्थ 1 मोबाइल पर 25 फीसदी की छूट है, यह फोन 19131 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा 16499 रुपए का एफ1 मोबाइल 9499 रुपए में मिल रहा है। 11549 रुपए का वॉटर 10 मोबाइल 6999 रुपए में और 12299 रुपए का वॉटर 7एस मोबाइल 7649 रुपए में मिल रहा है।

इन LYF फोन के साथ कंपनी कई ऑफर भी दे रही है। जैसे सभी LYF फोन 1+1 साल की मैन्‍युफैक्‍चरर वॉरंटी के साथ आते हैं। किसी भी लाइफ फोन को खरीदने पर आपको Reliance Jio की सिम फ्री में मिलेगी। कुछ चयनित शहरों में यह सिम होम डिलिवरी के लिए भी उपलब्‍ध है। साथ ही आपको जियो के धन-धना-धन ऑफर का भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा नया फोन खरीदने पर कंपनी 20 फीसदी अतिरिक्‍त डेटा भी पेश कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement