नई दिल्ली। पांच साल में पहली बार आयोजित की गई टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी मंगलवार को खत्म हो गई। दो दिन तक चली इस नीलामी में कुल 77,814.80 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम की बिक्री की गई है। टेलीकॉम सेक्रेटरी ने मंगलवार को बताया कि अधिकांश स्पेक्ट्रम अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने खरीदा है।
टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने बताया कि टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार को संपन्न हो गई। दो दिनों में 77,814.80 करोड़ रुपये मूल्य के 855.60 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों की खरीद की गई। कुल सात बैंडों में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,308.80 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को बिक्री के लिए पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो सबसे बड़ी खरीदार रही, स्पेक्ट्रम के लिए उसने 57,122.65 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, भारत को रखा है इस कैटेगरी में
सचिव ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने नीलामी में 1,993.40 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम की ताजा नीलामी में 18,699 करोड़ रुपये की रेडियोतरंगों का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने 355.45 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, मिड बैंड और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड का अधिग्रहण किया है।
यह भी पढ़ें: SBI कार्ड यूजर के पास आ रहा है ये मैसेज, गलती की तो हो जाएगा अकाउंट खाली
टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि इस नई खरीदारी के चलते भविष्य में 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने में सफलता मिलेगी। अब शहरों में कंपनियों की सेवाएं घरों के अंदर और भवनों में भी अच्छी कवरेज दे सकेंगी। इसके अलावा इस स्पेक्ट्रम से दूरसंचार सेवाएं गांवों में भी बेहतर होंगी। 700 मेगाहर्ट्ज के बैंड में परिचालाकों की ओर से कोई बोली नहीं मिली क्योंकि आर्थिक लिहाज से यह बैंड उनके लिए उपयोगी नहीं बनता है। इस बैंड का आरक्षित मूल्य काफी ऊंचा रखा गया था।
यह भी पढ़ें: Bajaj ने लॉन्च की 53,920 रुपये में नई मोटरसाइकिल, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए आया बड़ा दिन, 4 मार्च से तीन देशों की बीच चलेगी रेलगाड़ी
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: Indian Railways ने की बड़ी घोषणा, 3rd AC में यात्रा करने के लिए कम देना होगा किराया
यह भी पढ़ें: घर खरीदने का इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा, SBI से भी सस्ता होम लोन दे रहा है ये बैंक