Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance Jio और BSNL की वजह से अप्रैल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर हुई 118.37 करोड़, 83.1 लाख ग्राहक जुड़े

Reliance Jio और BSNL की वजह से अप्रैल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर हुई 118.37 करोड़, 83.1 लाख नए ग्राहक जुड़े

माह के दौरान रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से 83.1 लाख नए ग्राहक जोड़े।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 25, 2019 12:13 IST
Reliance Jio, BSNL drive telecom subscriber base to 1,183.77 mn in April- India TV Paisa
Photo:RELIANCE JIO, BSNL

Reliance Jio, BSNL drive telecom subscriber base to 1,183.77 mn in April

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या अप्रैल में मामूली बढ़कर 118.37 करोड़ पर पहुंच गई। रिलायंस जियो और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से कुल फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है। भारतीय दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण (ट्राई) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के अंत तक देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या मामूली बढ़कर 118.37 करोड़ हो गई, जो मार्च के अंत तक 118.35 करोड़ थी। इस दौरान मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च के 116.18 करोड़ से बढ़कर 116.23 करोड़ पर पहुच गई। 

माह के दौरान रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से 83.1 लाख नए ग्राहक जोड़े। लेकिन इस दौरान भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज, वोडाफोन आइडिया, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या कम हुई। 

इस दौरान जियो के ग्राहकों की संख्या 80 लाख से अधिक बढ़कर 31.48 करोड़ हो गई। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 2.32 लाख बढ़कर 11.58 करोड़ पर पहुंच गई। अप्रैल में भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 32.8 लाख की कमी आई।

इसी तरह टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों की संख्या 29.5 लाख, वोडाफोन आइडिया की 15.8 लाख, एमटीएनएल की 4,170 और आरकॉम के ग्राहकों की सख्‍ंया 108 घट गई। माह के दौरान देश में लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या मार्च के 2.17 करोड़ से घटकर 2.14 करोड़ रह गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement