नई दिल्ली। मी इंडिया के एक उप-ब्रांड रेडमी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन की 20 लाख यूनिट्स बेची हैं, जिसकी देश में बिक्री 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। ये कंपनी के लिए एक सर्वकालिक रिकॉर्ड है। रेडमी नोट 10 सीरीज के लॉन्च के बाद से कंपनी ने सभी प्लेटफॉर्म पर यह उपलब्धि हासिल की है। इस साल मार्च में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नोट 10 एस और रेडमी नोट 10 उपभोक्ताओं को एक प्रीमियम और समृद्ध अनुभव प्रदान करते हैं।
रेडमी इंडिया में बिजनेस हेड स्नेहा तेनवाला ने एक बयान में कहा कि इस बड़ी छलांग के साथ 3,000 प्लस करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा एक उपलब्धि है, जो ब्रांड के साथ हमारी प्रतिबद्धता के साथ-साथ ग्राहकों की संतुष्टि का प्रमाण है। हम अपने पदचिह्न को मजबूत करना जारी रखते हैं। हम आशा करते हैं कि इस अभूतपूर्व समय के दौरान भी अपने उपभोक्ताओं को एक सहज और अनूठा अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे।
रेडमी नोट 10 सीरीज में 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी और भी बहुत कुछ जैसे हाई-एंड फीचर्स हैं। भारत में नियमित रेडमी नोट 10 की कीमत बेस 4 जीबी प्लस 64 जीबी मॉडल के लिए 11,999 रुपये से शुरू होती है और 6 जीबी प्लस 128 जीबी विकल्प की कीमत 13,999 रुपये है। रेडमी नोट 10 प्रो तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 6 जीबी प्लस 64 जीबी मॉडल के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है। 6 जीबी प्लस 128 जीबी और 8 जीबी प्लस 128 जीबी विकल्पों की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये निर्धारित की गई है।
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स भी रेडमी नोट 10 प्रो के समान स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 6 जीबी प्लस 64 जीबी मॉडल के लिए 18,999 रुपये से शुरू होती है और 6 जीबी प्लस 128 जीबी विकल्प के लिए 19,999 रुपये तक जाती है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी के टॉप मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। पिछले महीने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने दुनियाभर में 20 करोड़ से ज्यादा रेडमी नोट स्मार्टफोन बेचे हैं। शाओमी ने बुधवार को घोषणा की कि उसके मी 11एक्स सीरीज के डिवाइस ने लॉन्च के केवल 45 दिनों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।