Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किया 20MP पॉप-अप सेल्‍फी वाला Redmi K20 और K20 Pro स्‍मार्टफोन, स्‍पेसिफ‍िकेशंस हैं शानदार

Xiaomi ने लॉन्‍च किया 20MP पॉप-अप सेल्‍फी वाला Redmi K20 और K20 Pro स्‍मार्टफोन, स्‍पेसिफ‍िकेशंस हैं शानदार

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रेडमी के20 और के20 प्रो लगभग एक जैसे हैं। इनमें केवल प्रोसेसर का अंतर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 28, 2019 15:57 IST
Redmi K20 and Redmi K20 Pro with pop-up selfie camera and triple rear camera launched
Photo:REDMI K20, REDMI K20 PRO

Redmi K20 and Redmi K20 Pro with pop-up selfie camera and triple rear camera launched

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित रेडमी के20 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को चीन में रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को लॉन्‍च किया है। के20 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 25,000 रुपए) है।

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही प्रीमियम स्‍पेसिफ‍िकेशंस और प्रीमियम डिजाइन के साथ किफायती फ्लैगशिप हैं। रेडमी के20 में नया स्‍नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और रेडमी के20 प्रो में फ्लैगशिप क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी जल्‍द ही रेडमी के20 प्रो को भारत में भी लॉन्‍च करेगी।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो रेडमी के20 और के20 प्रो लगभग एक जैसे हैं। इनमें केवल प्रोसेसर का अंतर है। रेडमी के20 तीन कलर ऑप्‍शन कार्बन फाइबर, ब्‍लू और रेड में आएगा। रेडमी के20 प्रो का वजन 191 ग्राम है। इस फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है।

रेडमी के20 में बिना नॉच और स्लिम बेजल के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा पॉप-अप मैकेनिज्‍म वाला है। स्‍क्रीन में डीसी डिमिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। फोन खराब लाइट कंडीशन में ब्राइटेस को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में सक्षम है। फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

रेडमी के20 प्रो में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रेडमी के20 में स्‍नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां एड्रेनो 616 जीपीयू का सपोर्ट भी दिया गया है। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए शाओमी ने नए सॉफ्टवेयर फीचर गेम टर्बो 2.0 को इसमें इंट्रोड्यूस किया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है। रेडमी के20 तीन वेरिएंट 6जीबी रैम+64जीबी मेमोरी, 6जीबी रैम+128जीबी मेमोरी और 8जीबी रैम+256जीबी मेमोरी में आएगा।

रेडमी के20 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी शूटर और 8 मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्‍फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्‍सल का पॉप-अप कैमरा है। फोन में 18वाट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000एमएएच बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement