नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से सुस्त पड़े मोबाइल फोन बाजार में फिर से जान फूंकने के लिए शाओमी की सब-ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 9i को लॉन्च किया है। रेडमी ने अपनी 9 सीरीज में इस नए सदस्य को पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने 4 अगस्त से लेकर 2 सितंबर के बीच 9 सीरीज के तहत रेडमी 9, रेडमी9ए और रेडमी 9 प्राइम को पेश किया था।
रेडमी 9आई एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, सिंगल रियर कैमरा और ओक्टाकोर मीडिया टेक प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं। Redmi 9i दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट तथा तीन कलर ऑप्शन में आएगा।
Redmi 9i कीमत और सेल
Redmi 9i के 4+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8299 रुपए है। इसके 4+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9299 रुपए है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नैचर ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। Redmi 9i की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर्स पर शुरू होगी। यह फोन शाओमी के ऑफलाइन रिटेलर पार्टनर्स के पास भी उपलब्ध होगा।
Redmi 9i स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम Redmi 9i एमआईयूआई 12 पर रन करता है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। फोन में 6.53 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन ओक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 4जीबी रैम है।
फोटो और वीडियो के लिए Redmi 9i में एक सिंगल 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो नॉच में स्थित है। यह फोन 64जीबी और 128जीबी दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 9i में कनेक्टिविटी के लिए वीआईवाईफाई, वोल्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
रेडमी 9आई में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें रियर में 13एमपी का कैमरा है, जिसमें एआई पोट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन, डॉक्यूमेंट स्कैनर और क्लाडियोस्कोप है। सेल्फी कैमरा 5एमपी का है और इसमें भी एआई पोट्रेट मोड है।