चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के बजट फोन ब्रांड Redmi सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने ये नए फोन Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport के नाम से लॉन्च किए हैं। इससे पहले कंपनी ने रेडमी 9 एक्टिव स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया था। ये दोनों फोन Redmi 9i और Redmi 9A की तरह हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि फोन में P2i कोटिंग दी गई है, जो कि इन दोनों फोन को पानी के छींटों से सुरक्षा देते हैं।
कीमत की बात करें तो रेडमी 9i स्पोर्ट की भारत में कीमत 8,799 रुपये है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,299 रुपये है। ये फोन कार्बन ब्लैक, मैटेलिक पर्पल और कोरल ग्रीन कलर के विकल्प में उपलब्ध हैं। वहीं रेडमी 9A स्पोर्ट की कीमत भारत में 6,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की है। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है।
यह फोन Mi.com पर वही कार्बन ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और कोरल ग्रीन कलर ऑप्शन में मौजूद है। दोनों ही फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। रेडमी 9ए फोन की कीमत और कॉन्फिग्रेशन वहीं है, लेकिन यह फोन पहले मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू कलर ऑप्शन में आता था।
Redmi 9i स्पोर्ट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। फोटो और वीडियो के लिए रेडमी 9आई में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसे नॉच में जगह मिली है। फोन की स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Redmi 9A स्पोर्ट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूयान 720x1600 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 3 जीबी तक रैम मौजूद है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की स्टोरेज 32 जीबी तक की है, जिसमें आपको 512 जीबी तक माइक्रेएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।