Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ Redmi 7A, कीमत है इसकी 5,999 रुपए से शुरू

भारत में लॉन्‍च हुआ Redmi 7A, कीमत है इसकी 5,999 रुपए से शुरू

लॉन्च ऑफर के तहत, Xiaomi अपने Redmi 7A हैंडसेट के दोनों ही वेरिेएंट को 200 रुपए के डिस्काउंट पर बेचेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 04, 2019 13:27 IST
Redmi 7A Debuts in India, Price Starts at Rs. 5,999- India TV Paisa
Photo:REDMI 7A DEBUTS IN INDIA,

Redmi 7A Debuts in India, Price Starts at Rs. 5,999

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नया बजट फ्लैगशिप Redmi 7A को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए Redmi फोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि उनका लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 और Nokia 2.2 को चुनौती देगा। अहम खासियतों की बात करें तो Redmi 7A एचडी+ डिस्प्ले, ओक्‍टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपने रेडमी 7ए में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा दिया है। इसके अलावा भारतीय ग्राहकों को फोन के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी।

Redmi 7A की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स

रेडमी 7ए की कीमत भारत में 5,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम 2जीबी रैम+16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 2जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपए है। फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर में आएगा।

लॉन्च ऑफर के तहत, Xiaomi अपने Redmi 7A हैंडसेट के दोनों ही वेरिेएंट को 200 रुपए के डिस्‍काउंट पर बेचेगी। हैंडसेट को 5,799 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह छूट केवल जुलाई माह के लिए है। Redmi 7A की बिक्री 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर्स में उपलब्ध होगा। भविष्य में हैंडसेट को ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 7A स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।

रेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement