नई दिल्ली। शाओमी ने रेडमी 7 को आधिकारिक तौर पर बीजिंग में लॉन्च कर दिया है। इसे रेडमी 6 का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है। रेडमी 7 स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और बेहतर वाटर प्रतिरोधकता के लिए पी2आई स्प्लैश-प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है। हाल ही में नवगठित रेडमी ब्रांड का यह तीसरा स्मार्टफोन है। रेडमी 7 की घोषणा केवल चीनी बाजार के लिए हुई है लेकिन इसके भारत में भी जल्द आने की संभावना है। शाओमी ने इसके साथ ही चीन में रेडमी नोट 7 प्रो को भी लॉन्च किया है।
रेडमी 7 की कीमत और उपलब्धता
रेडमी 7 के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 युआन (लगभग 7200 रुपए) है। इसके 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन (लगभग 8200 रुपए) और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 10,200 रुपए) है। ये फोन कोमेट ब्लू, लूनर रेड और एक्लिप्स ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
रेडमी 7 की पहली सेल 26 मार्च को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। कंपनी चीन से बाहर इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि रेडमी 7 को बाद में भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
रेडमी 7 स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाला रेडमी 7 एंड्रॉयड 9 पाई-आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है। रेडमी 7 में 6.26 इंच का एचडी प्लस डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। यह बिल्कुल रेडमी नोट 7 प्रो की तरह है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। इस फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
रेडमी 7 के रियर फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है। इसके प्राइमरी सेंसर में 1.25 माइक्रोन पिक्सल है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह अपने प्रतिस्पर्धी की तुलना में ज्यादा अच्छी फोटो खींचता है। रेडमी 7 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 4000एमएएच बैटरी है, जो 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है। इसमें एक इंफ्रारेड सेंसर, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हैडफोन जैक है।