Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Redmi 10 Prime 50 मैगापिक्सल क्वाड कैमरा, 6000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

Redmi 10 Prime 50 मैगापिक्सल क्वाड कैमरा, 6000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

हुड के तहत, फोन मीडियाटेक हेलो जी 88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 6जीबी तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉइड 11-आधारित एमआईयूआई 12.5 पर चलता है स्मार्टफोन में 18वॉट और 9वॉट रिवर्स चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 6,000एमएएच की बैटरी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 03, 2021 16:12 IST
Redmi 10 Prime 50 मैगापिक्सल क्वाड कैमरा, 6000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च
Photo:AMAZON

Redmi 10 Prime 50 मैगापिक्सल क्वाड कैमरा, 6000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: एमआई इंडिया के एक उप-ब्रांड रेडमी ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपना पहला 50 एमपी स्मार्टफोन रेडमी 10 प्राइम को पेश किया। रेडमी 10 प्राइम की कीमत 4 जीबी प्लस 64 जीबी स्टोरेज के लिए 12,499 रुपये और 6जीबी प्लस 128 जीबी मॉडल के लिए 14,999 रुपये है। यह तीन कलर में आता है और भारत में बिक्री 7 सितंबर से शाओमी इंडिया चैनल और अमेजॉन के माध्यम से शुरू होगा।

शाओमी इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मुरलीकृष्णन बी ने एक बयान में कहा, रेडमी 10 प्राइम के लॉन्च के साथ, हम एक ऑल-अराउंड सुपरस्टार ला रहे हैं, एक अनुभव के साथ जो उपयोगकर्ता रेडमी नोट सीरीज के साथ रेडमी सीरीज के साथ जुड़ते हैं, कैमरा, हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, हाई परफॉर्मेंस और पावर में सुधार के साथ पैक्ड बैटरी लाइफ के साथ आता है।

स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस (1080 एक्स 2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हट्र्ज अनुकूली ताजा दर के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी स्नैपर, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2एमपी का मैक्रो सेंसर और 2एमपी का डेप्थ लेंस है। 8एमपी का सेल्फी कैमरा है। फोन टाइम लैप्स, स्लो-मो, कैलिडोस्कोप मोड, स्काई स्क्रैपिंग मोड और साथ ही बिल्ट-इन एडिटर जैसी कई फोटोग्राफी सुविधाएं प्रदान करता है।

हुड के तहत, फोन मीडियाटेक हेलो जी 88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 6जीबी तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉइड 11-आधारित एमआईयूआई 12.5 पर चलता है स्मार्टफोन में 18वॉट और 9वॉट रिवर्स चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 6,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट के लिए समर्थन प्रदान करता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन निमार्ता ने ईयरबड्स 3 प्रो भी लॉन्च किया है। 2,999 इसमें एक इन-ईयर डिजाइन, रबर टिप्स और एक आईपी एक्स 4-रेटेड पानी प्रतिरोध के लिए बनाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement