नई दिल्ली। रियलमी ने शुक्रवार को भारत में अपना पहला 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन रियलमी एक्सटी को लॉन्च कर भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बजट सेगमेंट एक नई खलबली मचा दी है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने रियलमी एक्सटी को लॉन्च करने से पहले बताया कि कंपनी ने अब तक देश में रियलमी 5 की 1.2 लाख यूनिट और रियलमी 5प्रो की 1.3 लाख यूनिट को बेच चुकी है। उन्होंने कहा कि रियलमी भारत में नंबर 2 ऑनलाइन मोबाइल ब्रांड बन गई है और दूसरी तिमाही में उसकी ऑफलाइन बिक्री 300 प्रतिशत बढ़ी है। रियलमी के भारत में यूजर्स की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है।
स्पेसिफिकेशंस
रियलमी एक्सटी कंपनी का पहला ऐसा फोन है जिसमें हाइपरबोला लाइट इफेक्ट के साथ नई आईडी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन दो रंगों पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में आएगा। इसमें दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा रियलमी एक्सटी 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले से सुसज्जित है।
रियलमी एक्सटी में 64 मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप है। इसके प्राइमरी 64 मेगापिक्सल कैमरा में सैमसंग ISOCELL जीडब्ल्यू1 सेंसर का उपयोग किया गया है। इसके प्रमुख कैमरे में एफ/1.8 अपर्चर है और यह इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। अन्य तीन कैमरा में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। रियलमी एक्सटी के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर है।
रियलमी एक्सटी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एसओसी से संचालित होगा। इसमें 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिया गया है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो 20वॉट वीओओसी फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी डिवाइस के साथ 20वॉट चार्जर देगी।
रियलमी एक्टी डॉल्बी एटम्स को सपोर्ट करेगा। यह फोन कलर ओएस 6 के साथ एंड्रॉयन 9 पाई पर रन करेगा। कलर ओएस 6 में रिडिजाइन सिस्टम यूआई के साथ डार्क मोड शामिल है।
कीमत और पहली सेल
माधव सेठ ने रियलमी एक्सटी की कीमत की जब घोषणा की तो सब अचंभित रह गए। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए से शुरू होगी। रियलमी एक्सटी के 4जीबी रैम व 64जीबी रोम मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। इसके 6जीबी रैम व 64जीबी रोम मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है। रियलमी एक्सटी 8जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। रियलमी एक्सटी की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
नई एसेसरीज
माधव सेठ ने भारत में रियलमी द्वारा नई एसेसरीज को भी लॉन्च किया। इसमें रियलमी एक्टी के लिए आइकॉनिक केस शामिल है, जिसकी कीमत 399 रुपए है। कंपनी ने अपना पहला पावर बैंक भी लॉन्च किया जो 10,000एमएएच का है और इसकी कीमत 1299 रुपए है। रियलमी ने रियलमी बड्स वायरलेस को भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 1799 रुपए है।
एंड्रॉयड 10 अपडेट
माधव सेठ ने बताया कि रियलमी फोन को 2020 में एंड्रॉयड 10 अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2020 की पहली तिमाही में रियलमी 3प्रो, रियलमी 5प्रो, रियलमी एक्स और रियलमी एक्सटी को अपडेट देना शुरू किया जाएगा। इसके बाद दूसरी तिमाही में रियलमी 3, रियलमी 5 और रियलमी 3आई को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा। तीसरी मिाही में रियलमी 2 प्रो को ये अपडेट दिया जाएगा।