भारत के बजट स्मार्टफोन बाजार में कुछ ही समय में कब्जा जमाने वाली चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme आज भारत में अपने दो शानदार 5G फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के ये फोन Realme X7 Pro और Realme X7 हैं। ये दोनों फोन आज 4 फरवरी 2021 को भारत में दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि ये दोनों डिवाइस मिड रेंज 5G डिवाइस होंगे। यह फोन पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
कंपनी इनकी प्राइस (Realme X7 Price India), स्पेसिफिकेशंस (Realme X7 Features, Specifications) और सेल (Realme X7 Sale date India) की जानकारी लॉन्चिंग पर देगी। हालांकि चीन में लाॅन्च हुए फोन के आधार पर कह सकते हैं कि ये दोनों फोन भी अफोर्डेबल रेंज में होंगे। ये फोन एक्सिक्लूसिव रूप से Flipkart पर उपलब्ध होंगे।
भारत में लॉन्च हुआ Poco M3 स्मार्टफोन, 3 कैमरों और 6000 mAh की बैटरी के साथ कीमत 11,000 से भी कम
Realme X7 मीडियाटेक डाईमेंसिटी 800U SoC और Full HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकती है। फोन में 4,310mAh बैटरी मिल सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा।
सैमसंग इसी महीने ला रहा है सबसे तेज स्मार्टफोन F62, 7000 mAh की बैटरी के साथ ये होगी कीमत
Realme X7 Pro की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाईमेंसिटी 1000U SoC के साथ 120Hz डिस्प्ले होगा। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। ये फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।