Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. realme X7 5G स्‍मार्टफोन को 1467 रुपये की EMI पर खरीदने का मौका, Bajaj Finserv EMI Store पर हुआ लॉन्‍च

realme X7 5G स्‍मार्टफोन को 1467 रुपये की EMI पर खरीदने का मौका, Bajaj Finserv EMI Store पर हुआ लॉन्‍च

बजाज फिनसर्व के ईएमआई स्टोर पर रियलमी का 5जी फ्लैगशिप realme X7 एक ब्रांड-न्यू मोबाइल फोन है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में 1467 रुपये की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 08, 2021 18:59 IST
realme X7 Now Available on the Bajaj Finserv EMI Store at No Cost EMI Starting Rs. 1,467
Photo:REALME

realme X7 Now Available on the Bajaj Finserv EMI Store at No Cost EMI Starting Rs. 1,467

नई दिल्‍ली। उपभोक्‍ताओं को नो कॉस्‍ट ईएमआई पर स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध कराने के लिए बजाज फ‍िनसर्व ग्रुप (Bajaj Finserv Group) अपने ईएमआई स्‍टोर पर आकर्षक डील्‍स की पेशकश कर रहा है। ईएमआई स्‍टोर पर हाल ही में realme X7 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया गया है।

बजाज फ‍िनसर्व के ईएमआई स्‍टोर पर रियलमी का 5जी फ्लैगशिप realme X7 एक ब्रांड-न्‍यू मोबाइल फोन है। यह स्‍मार्टफोन वर्तमान में 1467 रुपये की शुरुआती नो कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध है। बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड का उपयोग करने वाले उपभोक्‍ता आकर्षक ईएमआई स्‍कीम को भी चुन सकते हैं।

 

मॉडल अवधि कीमत शुरुआती ईएमआई
realme X7 (8GB RAM) 9 माह
 
21,999 रुपये 2,444 रुपये
  8 माह   2,750 रुपये
  10  माह    1,467 रुपये
realme X7 (6GB RAM) 9 माह 19,999 रुपये 2,222 रुपये
  7 माह   2,857 रुपये
  8 माह   1,667 रुपये

रियलमी के मुताबिक एक्‍स7 भारत का पहला स्‍मार्टफोन है, जो मीडियाटेक डाइमनसिटी 800यू चिपसेट से संचालित है। हैंडसेट में पावरफुल 8जीबी रैम है और यह अपग्रेडेड 50वॉट सुपरडार्ट चार्ज टेक्‍नोलॉजी से लैस है, इसमें 4310एमएच की बैटरी है जो 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा है। रियलमी एक्‍स7 स्‍पेस सिल्‍वर और नेबूला कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। उपभोक्‍त पुणे, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्‍ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद में बजाज फ‍िनसर्व के ईएमआई स्‍टोर पर इस स्‍मार्टफोन को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा

यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021: बुजुर्गों को मिलेगी अब दोगुनी पेंशन, महिलाएं कर सकेंगीं बसों में मुफ्त सफर

यह भी पढ़ें: PPF vs NPS : जानिए क्‍या है करोड़पति बनने का फॉर्मूला, कहां होगा आपको ज्‍यादा फायदा

यह भी पढ़ें: Women's Day gift: महिला कर्मचारियों को बच्‍चे की देखभाल के लिए मिलेगी 6 माह की छुट्टी

यह भी पढ़ें: ऊंचे गारंटीड रिटर्न देने वाली ये हैं टॉप 3 सरकारी स्कीम, जानिए फायदे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement