Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme पेश करेगी 2020 का पहला 5G फोन, 7 जनवरी को लॉन्‍च होगा X50 स्‍मार्टफोन

Realme पेश करेगी 2020 का पहला 5G फोन, 7 जनवरी को लॉन्‍च होगा X50 स्‍मार्टफोन

अनुमानों के मुताबिक इस फोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह सोनी आईएमएक्स686 60 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 24, 2019 16:47 IST
Realme X50 5G smartphone to launch on January 7- India TV Paisa

Realme X50 5G smartphone to launch on January 7

बीजिंग। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता रियलमी ने यह खुलासा किया है कि कंपनी के पहले  5जी स्‍मार्टफोन रियलमी एक्‍स50 5जी को 7 जनवरी को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। न्‍यूज पोर्टल गिज्‍मोचाइना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी पहले ही अपने आने वाले नए स्‍मार्टफोन के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा कर चुकी है, इसमें प्रोसेसर, चार्जिंग और बहुत से फीचर्स शामिल हैं। यह नया डिवाइस नए लॉन्‍च हुए क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट से सुसज्जित होगा।

यह स्‍मार्टफोन एक साथ 5जी और वाई-फाई कनेक्‍शन को सपोर्ट करेगा और यह बेहतर वीओओसी 4.0 फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी के साथ आएगा। यह फोन की बैटरी को आधे घंटे में 70 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी।  

अनुमानों के मुताबिक इस फोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्‍प्‍ले होगा। यह सोनी आईएमएक्‍स686 60 मेगापिक्‍सल, 8 मेगापिक्‍सल, 2 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल वाले क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 32 मेगापिक्‍सल और 8 मेगापिक्‍सल का डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।  

रियलमी एक्‍स50 फाइव-डायमेंशनल आइस-कूल्‍ड हीट डिससिपेशन सिस्‍टम के साथ आएगा, जो हीटिंग सोर्सेस से 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करता है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement