![realme ropes in Salman Khan as brand ambassador](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
realme ropes in Salman Khan as brand ambassador
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि सलमान खान रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का प्रचार करेंगे। रियलमी के उपाध्यक्ष एवं भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि सलमान खान को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की वजह यह है कि देश के सभी क्षेत्रों में वह काफी लोकप्रिय हैं।
सलमान खान ने कहा कि रियलमी 6 श्रृंखला काफी स्टाइलिश है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में सफल रहेगी। कंपनी ने कहा है कि नया रियलमी 6 मिडिल प्राइस सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इसे पांच मार्च को पेश किया जाएगा।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार 2019 में रियलमी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड रहा। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह चौथे और वैश्विक बाजार में सातवें स्थान पर है।