नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने कहा कि उसका नया नारजो 20 सीरीज 21 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। नारजो 20 सीरीज की घोषणा इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में आयोजित आईएफए 2020 में किया गया था। इस सीरीज में तीन डिवाइस-नारजो 20ए, नारजो 20 और नारजो 20 प्रो शामिल हैं। रियलमी नारजो 20 सीरीज इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए नारजो 10 तथा नारजो 10ए का स्थान लेगा।
रियलमी नारजो 20ए दो वेरिएंट 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज तथा 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। यह व्हीक्ट्री ब्ल्यू और ग्लोरी सिल्वर रंगो में उपलब्ध होगा। इसी तरह, नारजो 20 दो वेरिएंट 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज तथा 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। यह भी व्हीक्ट्री ब्ल्यू और ग्लोरी सिल्वर रंगो में उपलब्ध होगा। जहां तक नारजो 20 प्रो की बात है तो यह 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana: खत्म होगी रिटायरमेंट की टेंशन, रोज जमा करें 2 रुपये, पाएं 3000 रुपये की पेंशन
दक्षिण कोरियाई टेक जाएंट सैमसंग ने सोमवार को कहा कि वह 23 सितंबर को एक और गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी कर रहा है, जो दो महीने के भीतर उसका तीसरा लॉन्च इवेंट होगा। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि वह कौन सा डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है लेकिन इंडस्ट्री इनसाइडर्स के मुताबिक सैमसंग 23 सितंबर को गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन पर से पर्दा उठा सकता है।
गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन 6.4 इंच 1080पी डिस्प्ले का स्मार्टफोन होगा, जो 120हट्ज रिफ्रेश रेट से लैस होगा। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का उपयोग हुआ है। यह 5जी को सपोर्ट करेगा और 8जीबी रैम तथा 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा।
यह सम्भवत: ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ होगा। इसी इवेंट में सैमसंग सम्भवत: काफी वक्त से लंबित अपने गैलेक्सी होम स्पीकर पर से भी पर्दा उठा सकता है।