नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से Realme ने अपने फोन narzo 10 और narzo 10 A का लॉन्च टाल दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने सभी आगामी लॉन्च को टालने का भी ऐलान किया है। रियलमी इंडिया के प्रमुख माधव सेठ ने घोषणा कर लॉन्च के टाले जाने की जानकारी दी है। माधव सेठ ने सभी नागरिकों से घर पर रहने और हाल ही में घोषित लॉकडाउन में सुरक्षित रहने का आग्रह भी किया।
इससे पहले माधव सेठ ने ट्वीट कर दोनो फोन की बिक्री को स्थगित करने की जानकारी दी ती। हालांकि लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद कंपनी ने घोषित कर दिया है कि इन दोनों फोन का लॉन्च भी फिलहाल नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि सभी रियलमी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है और कंपनी की 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्शन फैसेलिटी को भी रोका जा चुका है। मंगलवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन का निर्देश दिया है और गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। कंपनी के मुताबिक लॉन्च को रद्द करके वो सरकार के निर्देश का पालन कर रही है।