ओप्पो के ब्रांड रियलमी ने अपने किफायती प्रोडक्ट के बल पर भारत में तेजी से अपनी खास जगह बना ली है। रियलमी के स्मार्टफोन की तरह ही इसकी स्मार्टवॉच भी काफी चर्चा में हैं। इस बीच रियल मी ने भारतीय बाजार में एक और किफायती वॉच लॉन्च की है। यह रियलमी की सहायक कंपनी Dizo की ओर से पेश की गई पहली स्मार्टवॉच है। कंपनी ने इसे Realme Dizo Watch के नाम से बाजार में पेश किया है।
वॉच की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 3,499 रुपये की आक्रामक कीमत के साथ पेश किया है। हालांकि शुरुआती आफर के तहत यह घड़ी सिर्फ 2999 रुपये में ही उपलब्ध है। कंपनी की यह वॉच फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यहां 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से इसकी सेल शुरू होगी। इसके साथ ही यह वॉच देश भर में रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगी।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
धाकड़ हैं इसके फीचर
कम कीमत होने के बाद भी यह स्मार्टवॉच फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है। इसमें कंपनी ने कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद आप 12 दिनों तक इसे यूज कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में स्पोर्ट मोड, लाइव वॉच फेस और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी प्रीलोडेड फीचर्स दिए गए हैं। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसे IP68 सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। यह वॉच कार्बन ग्रे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है।
एक नजर में Realme Dizo Watch की खूबियां
- इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है
- इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल है।
- स्मार्टवॉच में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर है।
- यूजर्स को SpO2 लेवल की निगरानी के लिए ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी है।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉच के पास मेडिकल अप्रूवल नहीं है। ऐसे में इसका उपयोग डायग्नॉस और इलाज के लिए नहीं किया जा सकता है।
- इस स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, लंबी पैदल यात्रा, बास्केटबॉल, योग, क्रिकेट को मॉनीटर करती है।
- स्मार्टवॉच दैनिक और साप्ताहिक व्यायाम अवधि और कैलोरी खपत को भी रिकॉर्ड करती है।
- डिज़ो वॉच एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध Realme Link ऐप के साथ काम करती है।