नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने आज अपने प्रीमियम फ्लैगशिप रियलमी एक्स2 प्रो के साथ ही आज भारतीय बाजार में अपना एक सस्ता फोन रियलमी 5एस भी लॉन्च किया है। यह फोन 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप और 5000एमएएच बैटरी के साथ आता है।
रियलमी 5एस क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह फोन दो वेरिएंट में आएगा। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इसका 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 29 नवंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी 5एस 5000एमएएच हाई-कैपेसिटी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट के साथ आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर लगाया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
रियलमी 5एस में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 6.51 इंच हाई डेफिनेशन डिस्प्ले है, जिसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। रियलमी 5एस स्पलैश प्रूफ कोटिंग के साथ आता है। यह डुअल नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। यह ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है और एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस पर रन करता है।