Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme ने Narzo सीरीज में लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, 12499 रुपये से शुरू है प्राइस

Realme ने Narzo सीरीज में लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, 12499 रुपये से शुरू है प्राइस

रियलमी नारजो 30 दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 25, 2021 10:47 IST
 Realme introduces two new smartphones narzo 30 5G and narzo 30 in India
Photo:REALME@TWITTER

 Realme introduces two new smartphones narzo 30 5G and narzo 30 in India

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने गुरुवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए स्मार्टफोन Narzo 30 5G और Narzo 30 को पेश किया है। रियलमी नारजो 30 5जी 15,999 रुपये की कीमत पर रेसिंग डिजाइन से प्रेरित दो रंगों रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू में 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 30 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों पर होगी।

रियलमी नारजो 30 दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आएगा। यह 29 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के साथ ही मेनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी इंडिया एवं यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा कि रियलमी नारजो 30 5जी और रियलमी नारजो 30 दोनों के लॉन्च से यूजर, विशेष रूप से युवा गेमर्स, इन अद्भुत प्रोसेसर और बैटरी एन्हांसमेंट सुविधाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए गए चरम प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे।

सेठ ने कहा कि रियलमी इस साल भारत में 5जी लीडर बनने के लिए कृतसंकल्प है और रियलमी नारजो 30 5जी, सबसे किफायती 6 जीबी 5जी स्मार्टफोन, रियलमी को भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के विकास के अगले चरण में कदम रखने की अनुमति देगा।

रियलमी नारजो 30 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्पले दी गई है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्मार्ट 5जी बिजली की बचत और अद्वितीय गतिशील रैम विस्तार तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

रियलमी नारजो 30 5जी, यूआई 2.0 के साथ आता है, जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राॉएड 11 पर आधारित है। यह स्मार्टफोन 30 मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 6.5 इंच का डिस्पले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। इसमें शक्तिशाली 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बड़ी बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ेंसरकार दे रही है अपना व्‍यवसाय शुरू करने का मौका, जानिए क्‍या है योजना

यह भी पढ़ेंPM मोदी की नजर 100 अरब डॉलर के खिलौना बाजार पर, कही आज ये बात

यह भी पढ़ेंTata Motors के वाहन खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने पेश की तीन नई आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम

यह भी पढ़ेंसरकारी दूरसंचार कंपनी को इस शहर में मिला 5G परीक्षण के लिए स्‍पेक्‍ट्रम...

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement