Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme c3: 7000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च हुआ ये शानदार फोन, जानिए ऑफर समेत पूरी डिटेल

Realme c3: 7000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च हुआ ये शानदार फोन, जानिए ऑफर समेत पूरी डिटेल

रियलमी सी3 के 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: February 06, 2020 14:56 IST
Realme c3, Realme c3 Price- India TV Paisa

Realme c3 launched in India

नई दिल्ली। डुअल कैमरा सेटअप के साथ रियलमी सी3 (3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज) दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी सी3 फोन की बिक्री Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन पार्टनर के साथ मिलकर की जाएगी। रियलमी सी3 वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से पर पतले बॉर्डर के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी सी3 मार्केट में Realme C2 की जगह लेगा।

रियलमी सी3 खरीदने के लिए ये है ऑफर

रियलमी सी3 के 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की  कीमत 6,999 रुपए है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। यह फोन ब्लाजिंग रेड और फ्रॉजन ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी। रियलमी सी3 खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 7,550 रुपए का फायदा होगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर किसी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर कम से कम 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

रियलमी सी 3 फीचर और स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम के साथ आने वाला रियलमी सी3 एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा। यह फोन 12एनएम मीडियाटेक हेलियो जी70 के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

Realme C3 Smartphone, Realme Smartphone, Realme C3

Realme C3 Smartphone

रियलमी सी3 डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है। पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी प्रेमियों और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।

रियलमी सी3 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में 43.9 घंटे तक के टॉक टाइम और 727.7 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement