नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 7 सिरीज को लॉन्च किया है। इस सिरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन मॉडल realme7 और realme7Pro को पेश किया है।
रियलमी 7 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर है। इसमें प्राइमरी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है, जिसमें सोनी लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके 6+64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8+128जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। रियलमी 7 दो खूबसूरत कलर मिस्ट व्हाइट और मिस्ट ब्लू में आएगा।
रियलमी 7 में 5000एमएएच की दमदार बैटरी है जो 30वॉट डार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो यह स्मार्टफोन को 65 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर देती है। रियलमी 7 की पहली सेल 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी।
अब बात करते हैं रियलमी 7 प्रो की। यह पहला ऐसा फोन है जो 65वॉट सुपर डार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह रियलमी 7 प्रो की 4500एमएएच बैटरी को केवल 34 मिनट में फुल चार्ज करती है। रियलमी 7 प्रो मिरर सिल्वर और मिरर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
रियलमी 7 प्रो में भी सोनी लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा है। इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके 6+128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8+128जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। रियलमी 7 प्रो की पहली सेल 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी।
रियलमी ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश, एडवेंचर लगेज और टोटे बैग को भी लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक ब्रश की कीमत 1999 रुपए, एडवेंचर लगेज की कीमत 2,999 रुपए और रिलयमी टोटे बैक की कीमत 999 रुपए है। इनकी बिक्री भी 10 सितंबर को आयोजित होने वाली पहली सेल के दौरान की जाएगी।