नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट की सीधी टक्कर शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एम30 से होगी। रियलमी 3प्रो की पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। इसे खरीदने का निर्णय करने से पहले आप यहां रेडमी नोट 7प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एम30 और रियलमी 3प्रो का तुलनात्मक अध्ययन कर लीजिए, जिससे आप अपनी कीमता का बेहतर मूल्य हासिल कर पाएं। हमनें यहां कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के आधार पर रियलमी 3प्रो, रेडमी नोट 7प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एम30 की तुलना की है, जो आपको खरीद निर्णय लेने में मददगार होगी।
Redmi Note 7Pro Vs Samsung Galaxy M30 Vs Realme 3Pro की कीमत
रेडमी नोट 7प्रो की कीमत 13,999 रुपए (4GB+64GB) और 16,999 रुपए (6GB+128GB) है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम30 की कीमत 14,990 रुपए (4GB+64GB) और 17,990 रुपए (6GB+64GB) है। रियलमी 3प्रो की कीमत 13,999 रुपए (4GB+64GB) और 16,999 रुपए (6GB+128GB) है।
Realme 3Pro Vs Samsung Galaxy M30 Vs Redmi Note 7Pro के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 3प्रो में स्पीडवे डिजाइन है, जबकि गैलेक्सी एम30 में ग्रेडेशन बॉडी और रेडमी नोट 7प्रो में ऑरा डिजाइन दिया गया है। रियलमी 3प्रो में फुल एचडी प्लस ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम30 में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है। वहीं रेडमी नोट 7प्रो में डॉटनॉच डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है।
रियलमी 3प्रो में ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एआईई प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू है। गैलेक्सी एम30 में ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी71एमपी2 है। रेडमी नोट 7प्रो में ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 612जीपीयू है।
रियलमी 3प्रो 4जीबी रैम व 64जीबी रोम और 6जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट में आएगा। वहीं गैलेक्सी एम30 4जीबी रैम व 64जीबी रोम और 6जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट में आता है। रेडमी नोट 7 प्रो 4जीबी रैम व 64जीबी रोम और 6जीबी रैम व 128जीबी रोम के साथ आता है। रियलमी 3प्रो में एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ ट्रिपल स्लॉट है, जबकि गैलेक्सी एम30 में हाइब्रिड स्लॉट और रेडमी नोट 7प्रो में भी हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है।
रियलमी 3प्रो में एफ/1.7 अपर्चर के साथ सोनी आईएमएक्स519 16एमपी व 5एमपी का डुअल रियर कैमरा है जो हाइटस्कॉप, स्पीडशॉट और क्रोमा बूस्ट के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 25एमपी का है। गैलेक्सी एम30 में एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13एमपी, 5एमपी अल्ट्रा-वाइड व 5एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 16एमपी का है। रेडमी नोट 7प्रो में एफ/1.79 अपर्चर के साथ सोनी आईएमएक्स 586 48एमपी व 5एमपी का डुअल रियर कैमरा है। इसमें फ्रंट कैमरा 13एमपी का है।
रियलमी 3प्रो एड्रॉयड 9.0 पर आधारित एडफ्री कलरओएस 6.0 पर रन करता है। गैलेक्सी एम30 एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। रेडमी नोट 7 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है।
रियलमी 3प्रो में 4045एमएएच की बैटरी है जो सीएबीसी मोड और यूएसबी के साथ वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ है। गैलेक्सी एम30 में 5000एमएएच बैटरी है जो टाइप सी के साथ क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है। रेडमी नोट 7प्रो में 4000एमएएच की बैटरी है जो टाइप सी के साथ क्विक चार्ज 4.0 के साथ आती है।