Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. डबल 16MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ Realme 2 Pro, कीमत है इसकी 13,990 रुपए से शुरू

डबल 16MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ Realme 2 Pro, कीमत है इसकी 13,990 रुपए से शुरू

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो लॉन्‍च किया, जो स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर से लैस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 27, 2018 20:17 IST
realme 2 pro- India TV Paisa
Photo:REALME 2 PRO

realme 2 pro

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो लॉन्‍च किया, जो स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर से लैस है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो के स्वामित्व वाली रियलमी एक ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी ने कहा कि रियलमी 2 प्रो तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें 4जीबी रैम/64जीबी रोम की कीमत 13,990 रुपए, 6जीबी रैम/64जीबी रोम की कीमत 15,990 रुपए  और 8जीबी रैम/128जीबी रोम की कीमत 17,990 रुपए है।

कंपनी ने बताया कि इसमें 6.3-इंच की ड्यूडॉप फुल स्क्रीन है, जिसकी सेगमेंट में सर्वोच्च 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो है। रियलमी 2 प्रो एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह तीन रंगों ओसियन ब्‍लू, सी ब्लैक तथा लेक आइस में मिलेगा।

रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर से संचालित है, जो ऊर्जा की कम खपत के साथ उच्च प्रदर्शन में सक्षम है। इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू के साथ क्वालकॉम ऑलवेज अवेयर सेंसर हब व एचवीएक्स के साथ अंतर्निर्मित एआई इंजन दिया गया है, जो वास्तविक एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) अनुभव मुहैया कराता है। यह डिवाइस दोनों सिम कार्ड पर एक साथ डुअल 4जी और डुअल वोल्‍ट  को सपोर्ट करता है तथा डब्ल्यूलैन कनेक्शन पर 2.4 जीएचजेड के अतिरिक्त 5जीएचजेड का ऑफर भी देता है।

बयान में कहा गया कि रियलमी 2 प्रो 16 मेगापिक्सल रियर डुअल कैमरे के साथ आता है, जिसमें प्राथमिक कैमरा आईएमएक्स 398 सेंसर से लैस है, जिसमें डुअल कोर फोकसिंग, एफ1.7 अपर्चर और 6पी लेंस फीचर्स है। सेल्फी के लिए रियलमी 2 प्रो में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा एफ2.0 लार्ज अपर्चर के साथ दिया गया है, जो बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है। रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित कलरओएस 5.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement