Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gadgets This Week: लीक हुई आईफोन 7 की तस्‍वीरें, सस्‍ते हुए नेक्‍सस और वनप्‍लस स्‍मार्टफोन

Gadgets This Week: लीक हुई आईफोन 7 की तस्‍वीरें, सस्‍ते हुए नेक्‍सस और वनप्‍लस स्‍मार्टफोन

एप्‍पल के आईफोन7 की लीक तस्‍वीरें भी इस हफ्ते की सुर्खियां रहीं। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी वनप्‍लस द्वारा अपने स्‍मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए घटाए।

Surbhi Jain
Updated : March 19, 2016 12:30 IST
Gadgets This Week: लीक हुई आईफोन 7 की तस्‍वीरें, सस्‍ते हुए नेक्‍सस और वनप्‍लस स्‍मार्टफोन
Gadgets This Week: लीक हुई आईफोन 7 की तस्‍वीरें, सस्‍ते हुए नेक्‍सस और वनप्‍लस स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। गैजेट वर्ल्‍ड में बीता हफ्ता  हर बार की तरह नए लॉन्‍च, डिस्‍काउंट ऑफर और खास खबरों से भरपूर रहा। इस हफ्ते मोबाइल कंपनियों पर होली और क्रिकेट का खुमार छाता दिखाई दिया। इस हफ्ते होली के रंग में सराबोर होते हुए गूगल ने अपने नेक्‍सस हैंडसैट के लिए “होली है” डिस्‍काउंट ऑफर लेकर आई। जिसके तहत नेक्‍सस 5एक्‍स पर 4000 की छूट मिल रही है। वहीं वर्ल्‍ड टी20 का ऑफिशियल स्‍पॉन्‍सर ओप्‍पो ने भी अपने एफ1 फोन का स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च कर दिया। इसके अलावा एप्‍पल के नए आईफोन7 की लीक तस्‍वीरें भी इस हफ्ते की सुर्खियां रहीं। वहीं चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी वनप्‍लस द्वारा अपने स्‍मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए घटाना भी टेक प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर रही। आइए इंडिया टीवी पैसा की टीम के साथ इस हफ्ते गैजेट वर्ल्‍ड की इन्‍हीं सुर्खियों की सैर करते हुए देखिए कि कहीं आपसे कोई खबर मिस तो नहीं हो गई।

यह भी पढ़ें- ओप्‍पो करेगी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्‍मीद

ओप्‍पो ने लॉन्‍च किया T20 स्‍पेशल एडिशन F1

चीइनीज कंपनी ओप्‍पो ने आईसीसी T20 वर्ल्‍डकप के रोमांच को देखते हुए एक नया लिमिटेड एडिशन स्‍मार्टफोन एफ1 लॉन्‍च किया है। कंपनी इस वर्ल्‍डकप की ऑफीशियल ग्‍लोबल पार्टनर भी है। ओप्पो एफ1 आईसीसी वर्ल्ड T20 लिमिटेड एडिशन की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। ओप्पो के मुताबिक इस T20 लिमिटेड एडिशन स्‍मार्टफोन के साथ कस्‍टमर्स को एक गिफ्ट किट मिलेगी। इसमें 2016 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी एफ1 फोन के साथ वर्ल्‍डकप की चेन, एक सेल्फी स्टिक और आईसीसी लोगो से लैस एक बैक कवर होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/raIVcH

तस्‍वीरों में देखिए ओप्‍पो एफ1

Oppo F1

oppo-2Oppo F1

oppo-5Oppo F1

oppo-1Oppo F1

oppo-4Oppo F1

oppo-3Oppo F1

oppo-6Oppo F1

होली पर 4000 रुपए सस्‍ता हुआ LG नेक्सस 5X

होली के त्‍योहार पर टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी Google खास तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने होली के मौके पर अपने स्‍मार्टफोन एलजी नेक्सस 5एक्स पर 4000 रुपए की छूट की घोषणा कर दी है।   कंपनी के मुताबिक यह ऑफर इस फोन के 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट पर लागू होगा। डिस्काउंट के बाद 16 जीबी वैरिएंट 23,990 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 27,900 रुपए में उपलब्ध होगा। “होली है” के नाम से शुरु की गई यह सेल 27 मार्च तक वैलिड है। यह छूट ऑनलाइन गूगल स्टोर पर खरीदारी करने पर ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें- इन ऐप्‍स के इस्‍तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/gXvpJr

एप्‍पल आईफोन 7 की लीक हुई तस्‍वीरें

एप्‍पल के नए आईफोन 7 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए इस हफ्ते खास खबर आई। इस फोन की कुछ तस्‍वीरें लीक हो गई है। लीक तस्‍वीरों के मुताबिक कंपनी ने अपने नए फोन में कई बड़े बदलाव किए हैं। एप्‍पल ने इस मॉडल को पूरी तरह से रीडिजाइन किया है, साथ ही एंटीना और कैमरे की क्‍वालिटी में भी कई बदलाव किए हैं। इसकी तस्वारें एक फ्रैंच वेबसाइट पर लीक हुईं है। इसके मुताबिक आईफोन 7 के रियर पैनल में कोई भी हॉरिजोंटल ऐंटिना लाइन नहीं दी गई है। पीछे की तरफ से सादा है। लेकिन नीचे की तरफ किनारों के साथ ऐंटिना बैंड दिख रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/cvQB6Z

देखिए आईफोन 7 की लीक हुईं तस्वीरें

iPhone 6s

iphone_leak_chassisIndiaTV Paisa

apple-iphone6s-apple-iphoneIndiaTV Paisa

iphone-6s-13  IndiaTV Paisa

bgr-iphone-6s-3  IndiaTV Paisa

P1020545  IndiaTV Paisa

iphone-6s-plus-review-concl  IndiaTV Paisa

9qHMnwUR  IndiaTV Paisa

Lenovo ने लॉन्‍च किया वाइब के5 प्लस

चीन की मोबाइल कंपनी लेनोवो ने अपना बजट स्मार्टफोन Lenovo वाइब के5 प्लस को इस हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। भारत में इसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई है। इस फोन में कंपनी ने 13 एमपी का शानदार रियर कैमरा दिया है। वहीं यह फोन क्वॉलकॉम स्नेपड्रगैन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम से लैस है। Lenovo वाइब के5 प्लस को 23 मार्च दिन दो बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से एक्सलूजिवली खरीदा जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। पहले सेल के दौरान मौजूदा लेनोवो ए6000 और ए6000 प्लस यूजर्स के लिए एक्सलूसिव एक्सचेंज और अपग्रेड ऑफर भी दिया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/gPNNwg

2000 रुपए सस्‍ता हो गया वनप्‍लस 2 स्‍मार्टफोन

चाइनीज कंपनी वनप्‍लस ने अपने स्‍मार्टफोन वनप्‍लस-2 की कीमत 2000 रुपए कम कर दी है। कंपनी ने पिछले साल इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था। लेकिन मार्केट में बढ़ते कॉम्‍पटीशन को देखते हुए कंपनी को 7 महीने बाद ही कीमत में बड़ी कटौती करनी पड़ी है। 2000 रुपए की कटौती के बाद वनप्लस 2 के 16 जीबी मॉडल की कीमत 22,999 रुपए से घटकर अब 20,999 रुपए हो गई है। जबकि इसके 64 जीबी वेरिएंट की नई कीमत 24,999 से कम होकर 22,999 रुपए हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/r9Ozs1

बड़ी स्‍क्रीन वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

iball ने पेश किए दो नए 4G स्‍मार्टफोन

स्‍मार्टफोन और गैजेट बनाने वाली कंपनी iball ने भारतीय बाजार में अपने दो स्‍मार्टफोन उतार दिए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर iball एंडी 5.5एच वेबर 4जी और iball एंडी 5क्यू गोल्ड 4जी को लिस्‍ट किया है। आईबॉल ने अपनी वेबसाइट पर इन दोनों मोबाइल की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन जारी कर दी है लेकिन कंपनी ने अब तक इनकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। जल्‍द ही इन फोन के बाजार में उपलब्‍ध होने की संभावना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/UhYJA8

इंटेक्‍स और लावा ने उतारे सस्‍ते स्‍मार्टफोन

कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन (Budget phones) बाजार में फीचर पैक्‍ड फोन की जंग और कड़ी होती जा रही है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्‍स ने 4जी तकनीक से युक्‍त सस्‍ता स्‍मार्टफोन इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍ट्रॉन्‍ग पेश किया है। इसकी कीमत 4,499 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया है, हालांकि उपब्‍धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। दूसरी ओर लावा ने भी एक नया Budget phones फ्लेयर एस1 बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे 4,349 रुपए में लिस्‍ट किया है। लेकिन ऑनलाइन स्‍टोर्स पर यह इससे भी किफायती कीमत पर मिल जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/4r2AFN

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement