नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी रीच मोबाइल्स ने सस्ते स्मार्टफोन के बाजार में एक और नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को रीच एल्योर सिक्योर नाम से बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 4,499 रुपए तय की है। फोन की बिक्री के लिए रीच मोबाइल्स ने शॉपक्लूज के साथ करार किया है। इसी वेबसाइट पर फोन की बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। यदि आप इस फोन की बुकिंग करवाते हैं तो आपको फोन पर 100 रुपए का डिस्काउंट भी जीतने का मौका मिल सकता है।
रीच के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का FWVGA डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में 1.3 GHz का क्वाड-कोर SC9832A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 GB की रैम है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB की है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2500 mAh की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है।
कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगेट को सपोर्ट करता है। सस्ता होने के बावजूद फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। माना जा रहा है कि फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।