Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reach ने लॉन्‍च किया सस्‍ता मोबाइल कोजेंट कलर्स, कीमत 2799 रुपए

Reach ने लॉन्‍च किया सस्‍ता मोबाइल कोजेंट कलर्स, कीमत 2799 रुपए

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Reach ने एक और सस्‍ता स्‍मार्टफोन कोजेंट कलर्स बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 2799 रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 23, 2016 18:36 IST
Reach ने लॉन्‍च किया सस्‍ता मोबाइल कोजेंट कलर्स, कीमत 2799 रुपए- India TV Paisa
Reach ने लॉन्‍च किया सस्‍ता मोबाइल कोजेंट कलर्स, कीमत 2799 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Reach ने एक और सस्‍ता स्‍मार्टफोन कोजेंट कलर्स बाजार में उतार दिया है। यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से ईकॉमर्स साइट शॉपक्‍लूज पर मिल रहा है। जहां इसकी कीमत 2799 रुपए है।

हालांकि फोन की वास्‍तविक कीमत 3,999 है। इससे पहले Reach इस साल मार्च में कोजेंट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है। यह इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन है।

यह भी पढ़ें- अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G फोन पिक्‍सी 4, कीमत 4,999 रुपए

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

क्‍या खास है इस फोन में

  • Reach कोजेंट कलर्स एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।
  • फोन का स्‍क्रीन रिजॉल्यूशन 480×800 पिक्सल है।
  • फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
  • यह फोन 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
  • Reach कोजेंट स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

  • कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी 7 घंटे तक का टॉक टाइम देती है।
  • यह फोन 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम भी दे सकता है।
  • फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम और माइक्रो-यूएसबी मौजूद हैं।
Display 4 Inch Primary Camera 3.2 MP
Processor 1.2 GHz

Quad-core

Selfie Camera 1.3 MP
OS Android 5.1 (Lollipop) Battery 2000mAh
Ram 1 GB Technology 3G
Internal Memory 8 GB Resolution 480x800 pixels

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement