Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोबाइल कंपनी REACH ने पेश किया HD स्‍क्रीन वाला सबसे सस्‍ता फोन

मोबाइल कंपनी REACH ने पेश किया HD स्‍क्रीन वाला सबसे सस्‍ता फोन

Mobile manufacturer company Reach Launched cheapest mobile phone having HD Screen, you can buy this phone in Just 3599 Rupees.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 05, 2016 13:41 IST
मोबाइल कंपनी REACH ने पेश किया HD स्‍क्रीन वाला सबसे सस्‍ता फोन, कीमत 3599 रुपए
मोबाइल कंपनी REACH ने पेश किया HD स्‍क्रीन वाला सबसे सस्‍ता फोन, कीमत 3599 रुपए

नई दिल्‍ली। अगर आप बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो आपको ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरूरत कतई नहीं है। मोबाइल निर्माता कंपनी REACH मोबाइल ने भारत में अपना नया बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑप्यूलेंट 3,599 रुपए में लॉन्च किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत को देखते हुए इसका 5 इंच का स्क्रीन साइज है। Reach कंपनी का ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर उपलब्ध है। ये फोन ब्लैक, ऑरेंज, रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस प्राइस रेंज में Reach ऑप्यूलेंट की जोलो वन HD स्मार्टफोन से टक्कर होगी। जोलो के इस फोन की कीमत 5,000 रुपए से कम है और यह भीHD डिस्प्ले के साथ आता है।

क्या हैं Reach ऑप्यूलेंट की स्पेसिफिकेशन्स

REACH ऑप्यूलेंट में 5इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.2 GHz  का क्वाड कोर प्रोसेसर है साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5,000 रुपए से भी कम कीमत में HD स्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन

HD Screen Mobile

spiceIndiaTV Paisa

karbonn (1)IndiaTV Paisa

xolo (2)IndiaTV Paisa

intex (3)IndiaTV Paisa

infocusIndiaTV Paisa

ऑप्‍यूलेंट में मिलेगा 5 एमपी का रियर कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Reach ऑप्यूलेंट में  जीपीआरएस/ एज, 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 144×73.1×9.1 मिलीमीटर है। इसमें 2500 एमएएच वर री बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement