![Jio के बाद RCom का धमाकेदार ऑफर, 149 रुपए में मिलेगा 70 दिनों के लिए 70GB डाटा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
आरकॉम ने लॉन्च किए ये प्लान
रिलायंस कम्यूनिकेशन ने कुछ और प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 54 और 61 रुपए के प्लान शामिल हैं। 54 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स 28 दिनों तक रोजाना 1GB 4G डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा रिलायंस से रिलायंस कॉलिंग के लिए सिर्फ 10 पैसे प्रति मिनट ही खर्च करने होंगे। एसटीडी कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट है। हालाकिं, 61 रुपए वाले प्लान के साथ भी 1GB हर दिन डाटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग टैरिफ में बदलाव किया गया है।
सिर्फ नए यूजर्स को ही मिलेगा फायदा