नई दिल्ली। आज शाम एक भव्य कार्यक्रम में वनप्लस 7टी स्मार्ट फोन लॉन्च किया गया। ये फोन 28 अक्टूबर से दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37 हजार 999 रुपए होगी, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वन प्लस 7टी फोन की कीमत 39 हजार 999 रुपए होगी।
वनप्लस 7टी की खासियत
वनप्लस के इस फोन में 48 MP लेंस, 117° अल्ट्रा वाइड लेंस और 2x टेलीफोटो लेंस है। बात अगर प्रोसेसर की करें तो ये फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और सुपर फास्ट यूएफएस 3.0 स्टोरेज के साथ मिलेगा। बाकी स्मार्टफोन्स के तरह इस फोन की बैटरी चार्ज करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। रैप चार्ज 30t की मदद से आपका वनप्लस 7टी फोन आधे घंटे में 70 फीसदी चार्ज हो जाएगा