Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. POCO F3 और POCO X3 Pro हुए लॉन्च, देखें कितनी है कीमत

POCO F3 और POCO X3 Pro हुए लॉन्च, देखें कितनी है कीमत

POCO ने F3 और X3 Pro स्मार्टफोन को सोमवार को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 22, 2021 19:39 IST
POCO F3 और POCO X3 Pro हुए लॉन्च, देखें कितनी हैं कीमत
Photo:POCO

POCO F3 और POCO X3 Pro हुए लॉन्च, देखें कितनी हैं कीमत

नई दिल्ली: POCO ने F3 और  X3 Pro स्मार्टफोन को सोमवार को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। POCO X3 Pro में 6.67 इंच का बड़ा फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। POCO X3 Pro 5160mAh की बड़ी बैटरी और 33 वाट की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस बड़ी बैटरी के साथ आप इसमें 11 घंटे तक गेमिंग, 117 घंटे का म्यूजिक, 18 घंटे का वीडियो प्ले बैक का लुफ्त उठा सकते है।

POCO X3 Pro को गिरने से टूटने से बचाने के लिए इसमें सुरक्षा के लिहाज से कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। POCO X3 Pro तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, फ्रॉस्ट ब्लू, मेटल ब्रॉन्ज में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत ग्लोबली 249 euros (21479 रुपए) है। इसे आप 24 अप्रैल से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। 

POCO F3 और POCO X3 Pro हुए लॉन्च, देखें कितनी हैं कीमत

Image Source : POCO
POCO F3 और POCO X3 Pro हुए लॉन्च, देखें कितनी हैं कीमत

POCO F3

इसके अलावा कंपनी ने POCO F3 स्मार्टफोन को भी बाजार में उतार दिया है। POCO F3 में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लगा है। इसके साथ ही यह 4520mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 2 दिन तक खत्म नही होती है। यह 33वाट फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है जिसे 100 फीसदी चार्ज होने में मात्र 52 मिनट का समय लगता है। POCO F3 की 6 जीबी+128 जीबी वैरियंट की कीमत 349 euros (30,106 रुपए) है। इस स्मार्टफोन की सेल 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच रहेगी। आप इसे कंनपी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। 

POCO ने F3 और X3 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया, कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन

Image Source : POCO
POCO ने F3 और X3 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया, कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement