नई दिल्ली। भारत का 69वां गणतंत्र दिवस भले ही कल बीत गया हो लेकिन रिपब्लिक डे के अवसर जारी सेल अभी भी जारी हैं। देश की अग्रणी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम की ईकॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर इस समय रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इसमें मोबाइल, अपैलर, एक्सेसरीज़ और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भारी सेल चल रही है। यह डिस्काउंट ऑफर 28 जनवरी यानि रविवार तक जारी रहेगी। यहां सबसे खास छूट स्मार्टफोन पर मिल रही है। इसी के साथ ही यहां से स्मार्टफोन्स की खरीदी पर 10,000 रूपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। बता दें कि यहां पर अधिकतर डील्स लिमिटेड पीरियड के साथ हैं और स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली कैशबैक की सुविधा को कस्टमर के पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं पेटीएम मॉल की सेल में मिलने वाली डील्स के बारे में।
एपल आईफोन: एप्पल का आईफोन यदि छूट पर मिल रहा है तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है। एप्पल के लेटेस्ट आईफोन X पर 4000 रूपए के कैशबैक मिल रहा है। इसके बाद इसका 64GB वेरिएंट 83,899 रुपए में मिल रहा है। वहीं 256GB वाला वेरिएंट खरीदने के लिए 98,000 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं आईफोन 8 का 64GB वेरिएंट सेल में 52,732 रूपए और आईफोन 8 प्लस का 64GB वेरिएंट 63,464 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा आईफोन 7 32GB वेरिएंट 39,887 रूपए और आईफोन 7 प्लस का 32GB वेरिएंट 52,934 रूपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला के फोन भी सस्ते: मोटोरोला का मोटो G5S प्लस (32GB) वेरिएंट फिलहाल 14,086 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि इससे पहले ये 15,225 रूपए की कीमत के साथ मिल रहा था। इसके अलावा मोटो E4 प्लस 8,975 रूपए और मोटो M स्मार्टफोन 10,556 रूपए की कीमत के साथ इस सेल में खरीदा जा सकता है।
वीवो पर डिस्काउंट: वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो V7 प्लस जोकि कुछ समय पहले ही 22,990 रूपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वो अब इस सेल में 2199 रूपए के कैशबैक के बाद 19,791 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा वीवो V7 भी 16,990 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 19,990 रूपए है।