Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. पेटीएम पर सस्‍ते में मिल रहे हैं आईफोन एक्‍स, सैमसंग, लेनोवो और मोटो के फोन, ये प्रोमो कोड करना होगा इस्‍तेमाल

पेटीएम पर सस्‍ते में मिल रहे हैं आईफोन एक्‍स, सैमसंग, लेनोवो और मोटो के फोन, ये प्रोमो कोड करना होगा इस्‍तेमाल

सस्‍‍ती कीमत पर मोबाइल फोन खरीदने का शानदार मौका है। पेटीएम ने आज से मैरी क्रिसमस सेल की शुरुआत कर दी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : December 26, 2017 20:31 IST
iPhone
iPhone

नई दिल्‍ली। सस्‍‍ती कीमत पर मोबाइल फोन खरीदने का शानदार मौका है। पेटीएम ने आज से मैरी क्रिसमस सेल की शुरुआत कर दी है। इस सेल में स्‍मार्टफोन, टैबलेट सहित अन्‍य गैजेट्स पर भारी छूट दी जा रही है। सेल में आईफोन एक्‍स, आईफोन 8 सहित वीवो और मोटो के स्‍मार्टफोन कम कीमत पर आकर्षक ऑफर्स के साथ मिल रही हैं। इसके अलावा लेनोवो, सैमसंग, सोनी और शाओमी के प्रोडक्ट भी इस सेल में शामिल किए गए हैं।

सबसे पहले बात करते हैं आईफोन एक्‍स के 64 जीबी वेरिएंट की तो इस फोन पर 4,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इस कैशबैक के लिए आपको "A4K" प्रोमो कोड प्रयोग करना होगा। यह कोड यूज़ करने पर आपको आईफोन की कीमत 84,996 रुपए ही पड़ेगी। वहीं आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत यहां 57,439 रुपए रखी गई है। यदि आप "A6K" प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6,000 रुपए का अतिरिक्‍त कैशबैक मिल सकता है। आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट भी 44,340 रुपए में मिल रहा है। इसके लिए आपको "MALLIPHONE7" प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। आईफोन एसई के 32GB को आप 19,958 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां "MOB2500" प्रोमो कोड यूज कर आप 2,500 रुपए का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।

ये तो हुई आईफोन की बात, लेकिन यहां दूसरे फोन पर भी ऑफर मिल रहा है। मोटो सी के 16 जीबी वेरिएंट को आप 5,333 रुपए में खरीद सकते हैं जिसका वास्‍तविक मूल्‍य 6,799 रुपए है। इसके लिए आप "GET8" प्रोमो कोड का इस्‍तेमाल कर 431 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, वीवो वी7+ का 64 जीबी वेरिएंट 21,990 रुपए में मिल रहा है। जिसका एमआरपी 22,990 रुपए है। मोटो जी5एस भी 12,858 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्ध है। "MOBSAN12" प्रोमो कोड इस्तेमाल करने पर कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 11,315 रुपये रह जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement