नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने मंगलवार को अपनी एलुगा सीरीज में एक नया डिवाइस एलुगा रे 800 पेश किया। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला यह डिवाइस 1.8 गीगा हट्र्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पैनासोनिक इंडिया के मोबाइल डिवीजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने एक बयान में कहा कि एलुगा रे 800 में स्टाइलिश लुक्स, बढ़ाई गई बैटरी लाइफ और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) आर्बो हब जैसे कई मजेदार फीचर्स हैं। एआई आर्बो हब हमारा वन स्टॉप एप है, जो काफी वाजिब कीमतों पर आपका जीवन पहले से आसान बनाता है।
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। डिस्प्ले पर ऊपर कॉर्निया गोरिल्ला ग्लास की परत है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस (एएफ) रियर कैमरा तथा फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम करता है। स्मार्टफोन मल्टी-विंडो फंक्शन जैसे फीचर को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम स्लॉट्स (नॉन-हाइब्रिड), डायरेक्ट वाई-फाई और ब्ल्यूटूथ शामिल हैं।