Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. पैनासोनिक ने 10,000 रुपए के बजट में पेश किए दो नए स्मार्टफोन, त्योहारी मौसम में 5 लाख फोन बेचने का है लक्ष्‍य

पैनासोनिक ने 10,000 रुपए के बजट में पेश किए दो नए स्मार्टफोन, त्योहारी मौसम में 5 लाख फोन बेचने का है लक्ष्‍य

जापान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासोनिक ने आज बाजार में एलुगा रे सिरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published on: September 19, 2017 16:01 IST
पैनासोनिक ने 10,000 रुपए के बजट में पेश किए दो नए स्मार्टफोन, त्योहारी मौसम में 5 लाख फोन बेचने का है लक्ष्‍य- India TV Paisa
पैनासोनिक ने 10,000 रुपए के बजट में पेश किए दो नए स्मार्टफोन, त्योहारी मौसम में 5 लाख फोन बेचने का है लक्ष्‍य

नई दिल्ली। जापान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासोनिक ने आज बाजार में एलुगा रे सिरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने कहा कि इस त्योहारी मौसम में पांच लाख स्मार्टफोन की बिक्री होने का अनुमान है। कंपनी ने आज दो स्मार्टफोन रे-500 और रे-700 पेश किए और कहा कि दो और उत्पाद अक्टूबर में उतारे जाएंगे।

रे-500 स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले, 1.25 गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी की इनटर्नल मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।

वहीं, रे-700 में 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा तथा 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पैनासोनिक के ये दोनों उत्पाद बुधवार से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में बिक्री के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

इस मौके पर, पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी विभाग के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा कि त्योहारी सीजन हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम ग्राहकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का विकल्प लेकर आए हैं। हमे त्योहारी सीजन सितंबर-अक्टूबर में 5,00,000 उत्पादों के ब्रिकी की उम्मीद है। हम दो नए उत्पाद लाने की तैयारी में हैं, जो केवल फ्लिपकार्ट पर मौजूद होगा। यह फोन 10,000 रुपए की रेंज में आएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement