नई दिल्ली। जापान की दिग्ग्ज टेक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी पी सीरीज का नया फोन पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत में पी90 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी का यह एंट्रीलेवल फोन है, जिसमें बेसिक स्पेसिफिकेशंस दी गई हैं। कंपनी ने इस फोन को 5599 रुपए कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह फोन देश भर में मौजूद रिटेल स्टोर के माध्यम से ही बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 20 जून से शुरू कर दी गई है।
प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-मोड कैमरा दिया गया है, जो ब्यूटी, पैनोरमा और ज़ीरो शटर डिले मोड के साथ आया है। स्मार्टफोन में स्मार्ट ऐक्शन और स्मार्ट गेस्चर फीचर भी हैं। इसकी मदद से हैंडसेट के कई फीचर यूज़र के लिए आसान हो जाते हैं। फोन में स्क्रीन सुरक्षा के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
फोन के स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो ऑटो फोकस मोड से लैस है। फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।