Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. पैनासोनिक ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला पी75 स्मार्टफोन, कीमत 5,990 रुपए

पैनासोनिक ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला पी75 स्मार्टफोन, कीमत 5,990 रुपए

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने 5000 एमएएच की क्षमता से लैस नया स्मार्टफोन पी75 पेश किया है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद मात्र 157 ग्राम वजनी है।

Surbhi Jain
Updated on: June 17, 2016 13:45 IST
पैनासोनिक ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला पी75 स्मार्टफोन, कीमत 5,990 रुपए- India TV Paisa
पैनासोनिक ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला पी75 स्मार्टफोन, कीमत 5,990 रुपए

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने 5000 एमएएच की क्षमता से लैस नया स्मार्टफोन पी75 पेश किया है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद मात्र 157 ग्राम वजनी है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपए रखी है। कंपनी के मोबिलिटी विभाग के प्रमुख पंकज राणा ने कहा कि बढ़ते स्मार्टफोन के प्रयोग के चलते उन्होंने बड़ी बैटरी वाला फोन पेश किया है।

पैनासोनिक पी75 एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसकी स्क्रीन पांच इंच का एचडी आईपीएस है। इसमें 1.3GHz quad-core processor लगा है। एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। स्टोरेज मेमोरी आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आठ मेगापिक्सल रियर कैमरा और पांच मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ये ड्युअल सिम वाला फोन है जो 2जी और 3 जी दोनों को सपोर्ट करता है। बाजार में यह दो रंगों में उपलब्ध है और 399 रुपए के एक्सेसरी मुफ्त मिल रहे हैं।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग Galaxy S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

पैनासोनिक भारतीय स्मारटफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले महीने अधिक बैटरी क्षमता वाले अपने नए स्मार्टफोन इलुगा ए2 को 9,490 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा। यह स्मार्टफोन एक बड़ी 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है व लंबे समय तक चलती है। इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले वाला स्क्रीन है और इसका वजन 167 ग्राम है। यह मोबाइल 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। यह फोन मेटालिक फिनिश में उपलब्ध है। 3 जीबी रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी से लैस इस फोन की मेमोरी को मेमोरी कार्ड लगाकर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement