Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Panasonic ने 5299 रुपए में लॉन्‍च किया P77 स्‍मार्टफोन, एक्‍सचेंज पर उठा सकते हैं 4500 रुपए का डिस्‍काउंट

Panasonic ने 5299 रुपए में लॉन्‍च किया P77 स्‍मार्टफोन, एक्‍सचेंज पर उठा सकते हैं 4500 रुपए का डिस्‍काउंट

टेक्‍नोलॉजी कंपनी Panasonic ने भारतीय बजट स्‍मार्टफोन बाजार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए नया सस्‍ता स्‍मार्टफोन P77 लॉन्‍च किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 08, 2016 15:25 IST
Panasonic ने 5299 रुपए में लॉन्‍च किया P77 स्‍मार्टफोन, एक्‍सचेंज पर उठा सकते हैं 4500 रुपए का डिस्‍काउंट- India TV Paisa
Panasonic ने 5299 रुपए में लॉन्‍च किया P77 स्‍मार्टफोन, एक्‍सचेंज पर उठा सकते हैं 4500 रुपए का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। टेक्‍नोलॉजी कंपनी Panasonic ने भारतीय बजट स्‍मार्टफोन बाजार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए नया सस्‍ता स्‍मार्टफोन P77 लॉन्‍च किया है। इस फोन की कीमत 5299 रुपए रखी गई है। यह फोन 4जी Volte सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन की एक्‍सक्‍लूसिव बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स कंपनी Flipkart के साथ करार किया है। लॉन्‍च ऑफर के तहत इस फोन को डिस्‍काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री आज से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

तस्वीरों में देखिए Le 2 स्मार्टफोन को

LeEco Le 2

1 (72)IndiaTV Paisa

3 (64)IndiaTV Paisa

5 (59)IndiaTV Paisa

4 (63)IndiaTV Paisa

2 (65)IndiaTV Paisa

फोन पर मिल रहा है ये ऑफर

  • Flipkart पर P77 स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको 10 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है।
  • यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगा।
  • इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस स्मार्टफोन को 4,500 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर में प्राप्त किया जा सकता है।
  • फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस एक्‍सचेंज ऑफर के लिए आपको फोन की डिटेल भरनी होंगी।
  • ब्रांड, मॉडल नंबर और IMEI नंबर डालने पर आपको पता चलेगा कितना डिस्‍काउंट मिल सकता है।
  • पैनासोनिक P77 को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
  • यह कम से कम 257 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Micromax यू यूरेका एस और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

ये हैं पैनासोनिक पी77 की स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 5-इंच का HD IPS डिसप्ले दिया गया है।
  • यह 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
  • इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
  • मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • पैनासोनिक P77 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
  • जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
  • पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement