नई दिल्ली। जापानी टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए दो नए 3जी स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने इस सेगमेंट में टी44 और टी30 उतारे हैं। पैनासोनिक टी44 की कीमत 4,290 रुपए है। वहीं पैनासोनिक टी30 की कीमत 3,290 रुपए रखी गई है। कंपनी ऑफर के तहत दोनों स्मार्टफोन के साथ 299 रुपये की कीमत वाला एक प्रोटेक्टिव केस भी मुफ्त में दे रही है।
जानिए कैसे हैं ये दोनों स्मार्टफोन
फीसर्च की बात करें तो पैनासोनिक टी44 और टी30 दोनों ही स्मार्टफोन 3जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। दोनों फोन में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। पैनासोनिक ये दोनों नए स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। टी44 और टी30 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट वाले पैनासोनिक टी44 और टी 30 में 3जी के अलावा वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। दोनों फोन एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर के साथ आते हैं।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए टी44 की स्पेसिफिकेशंस
पैनासोनिक टी44 में 1 जीबी रैम है। इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर पैनासोनिक सेल यूआई दी गई है। फोन का डाइमेंशन 127.3 x 66 x 9.65 मिलीमीटर है। फोन में पावर देने के लिए 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जानिए टी30 के फीचर्स
पैनासोनिक टी30 स्मार्टफोन में टी44 से थोड़े कम बेहतर स्पेसिफिकेशन वाला फोन है। टी30 में 512 एमबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। टी30 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 126 x 64 x 10.3 मिलीमीटर है। फोन में 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पहला नाइट विजन स्मार्टफोन, इन कंपनियों ने उतारे किफायती फोन