नई दिल्ली। पैनासोनिक ने दो दिन पहले अपने फ्लैगशिप एआई पॉवर्ड स्मार्टफोन एलूगा एक्स1 एवं एक्स1 प्रो को लॉन्च किया है। एलूगा एक्स1 और एक्स1 प्रो का मूल्य क्रमश: 22,990 रुपए और 26,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, एआई सेंस, इन्फ्रारेड फेस अनलॉक है, जो कम रोशनी में डिवाइस को अनलॉक करने के लिए कैमरा में इन्फ्रारेड सेंसर का उपयोग करती है।
इन फोन में 6.18 इंच एफएचडी नॉच डिस्प्ले और 2.5 डी कर्व्ड स्लीक डिजाइन के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी है। एलूगा एक्स1 एवं एक्स1 प्रो में एआई पॉवर्ड, 16 मेगापिक्सल फ्रंट एवं 16 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है, जो सीन रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है एवं फेस ब्यूटी मोड, लाईव फोटो, बैक लाईट इफेक्ट, टाईम लैप्स, प्रोफेशनल मोड एवं ग्रुप सेल्फी मोड जैसे विविध मोड प्रदान करता है।
एलूगा एक्स1 प्रो में वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जिसके द्वारा ग्राहक अपना पैनासोनिक स्मार्टफोन कभी भी और कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि अंधेरे में भी आपको पहचानने वाले एआई सेंस के द्वारा ग्राहक अपने फोन को चेहरे की ओर रखकर आधे सेकेंड से भी कम समय में अनलॉक कर सकते हैं।
हीलियो मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर से लैस ये फ्लैगशिप डिवाइस लंबी बैटरी लाइफ, तीव्र डाउनलोडिंग और ऐप्स इंस्टॉलेशन तथा गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। एलूगा एक्स1 प्रो में 6 जीबी रैम, 128 जीबी रोम है, जो 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल है तथा एलूगा एक्स1 में 4 जीबी रैम, 64 जीबी रोम है, जो 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल है। इलुगा एक्स1 और एक्स1 प्रो में 3000 एमएएच की बैटरी है, जिसके द्वारा ग्राहकों को असीमित मनोरंजन, टॉक टाइम, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव मिलता है।