Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2019 के दौरान भारत में बिकेंगे 30 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन, शाओमी का रहेगा दबदबा

2019 के दौरान भारत में बिकेंगे 30 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन, शाओमी का रहेगा दबदबा

स्मार्टफोन और स्मार्ट-फीचर फोन श्रेणी में मजबूत वृद्धि के कारण साल 2019 में 30.2 करोड़ से अधिक मोबाइल हैंडसेट की बिक्री का अनुमान है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 18, 2018 18:37 IST
smartphone
Photo:SMARTPHONE

smartphone

नई दिल्ली। स्मार्टफोन और स्मार्ट-फीचर फोन श्रेणी में मजबूत वृद्धि के कारण साल 2019 में 30.2 करोड़ से अधिक मोबाइल हैंडसेट की बिक्री का अनुमान है। टेक्नॉलजी रिसर्च कंसलटिंग फर्म टेकएआरसी के अध्ययन के मुताबिक, शाओमी के 2019 में भी स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 30.2 करोड़ मोबाइल हैंडसेट में 14.9 करोड़ (49.3 फीसदी) स्मार्टफोंस, 5.5 करोड़ (18.2 फीसदी) स्मार्ट फीचर फोंस और बाकी 9.8 करोड़ (32.5 फीसदी) फीचर फोन शामिल होंगे।

टेकएआरसी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल काबूसा ने एक बयान में कहा कि साल 2019 में बड़े पैमाने पर लोग अपने पहले 4जी स्मार्टफोंस को बदलेंगे, जो उन्होंने साल 2015-17 में खरीदे थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल जिन ब्रांड्स की बिक्री साल 2018 की तुलना में अधिक होगी, उनमें शाओमी, वनप्लस, गूगल, नोकिया, आसुस और रियलमी शामिल हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अगले साल सैमसंग, ओप्पो, वीवो और हॉनर हुवावे की बिक्री सपाट रहेगी और उनका प्रदर्शन लगभग 2018 जैसा ही रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement