नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) ने बताया कि उसने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप Poco C3 स्मार्टफोन की 10 लाख से ज्यादा यूनिट को बेच दिया है। कंपनी ने बताया कि पोको सी3 के 4/64जीबी वेरिएंट की रेगूलर कीमत 8,499 रुपये और 3/32जीबी वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। लेकिन अब कंपनी ने Poco C3 को स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध करवा रही है। कंपनी ने 4/64जीबी वेरिएंट की कीमत घटाकर अब 7,999 रुपये और 3/32जीबी वेरिएंट की कमत 6,999 रुपये कर दी है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में लॉन्च हुए पोको सी3 स्मार्टफोन ने अपने क्लीन यूआई, स्मूथ परफॉर्मेंस, शानदार बैटरी और पावरफुल कैमरा के साथ 10,000 रुपये से कम वाले स्मार्टफोन सेगमेंट को पुर्नपरिभाषित किया है।
उपभोक्ता फ्लिपकार्ट पर 24 जनवरी तक इस फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 4/64जीबी वेरिएंट को 7199 रुपये और 3/32जीबी वेरिएंट को 6,299 रुपये की प्रभावी आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं।
पोको सी3 में 6.53 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले रीडिंग मोड को टीयूवी रीनलैंड द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। यह लंबे समय तक फोन का उपयोग करने पर आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करता है।
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी35 8-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स से सुसज्जित है जो 2.3गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड प्रदान करता है। इस डिवाइस में एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 5000एमएएएच की हाई-कैपेसिटी बैटरी लगाई गई है।
हाल ही में पोको ने घोषणा की थी कि वह भारतीय बाजार में तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। काउंटरप्वॉइंट इंडिया स्मार्टफोन मंथली मॉडल ट्रैकर 2020 नवंबर के मुताबिक ऑनलाइन बिकने वाले टॉप 3 डिवाइसेस में दो डिवाइस पोको के थे। पोको एम2 और पोको सी3 स्मार्टफोन ने रिकॉर्ड अधिकतम मांग दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक हर नागरिक को मुहैया कराएगी घर, जानिए किसे मिलेगा लाभ और कहां करें फोन
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को मिलेगा अब ज्यादा डेटा, Airtel देगा सिर्फ 78 रुपये में 5GB डेटा
यह भी पढ़ें: आपका ATM कार्ड है बुरे वक्त का साथी, आप भी ले सकते हैं 2 लाख रुपये तक का फायदा
यह भी पढ़ें: क्या आप भी बदलना चाहते हैं Aadhaar Card में अपनी फोटो, जानिए क्या है इसका तरीका