नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड भारत में हमेशा से ही लोकप्रिय रहा है। भले ही स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया का नाम गुम हो गया था, लेकिन हाल में लॉन्च हुए कुछ फोन में एक बार लोगों के बीच नोकिया को लोकप्रिय कर दिया है। ऐसा ही जादू नोकिया 6 स्मार्टफोन को लेकर देखने को मिल रहा है। यह फोन 23 अगस्त से भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इससे पहले 14 जुलाई से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ईकॉमर्स साइट अमेजन पर अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने नोकिया 6 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। कंपनी ने इस फोन को 14,999 रुपए में भारत में पेश किया है।
नोकिया 6 को लेकर दीवानगी के पीछे कंपनी के खास ऑफर भी एक वजह हैं। अमेज़न इंडिया पर लॉन्च ऑफर के तहत अमेज़न प्राइम मेंबर को अमेज़न पे बैलेंस के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं वोडाफोन यूज़र को अपने 5 महीने के लिए 249 रुपये प्रति महीने पर 10 जीबी डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को किंडल ईबुक्स पर 80 प्रतिशत ऑफ (300 रुपये तक) की छूट मिलेगी और मेकमाइट्रिप पर 2,500 रुपये तक की छूट (1,800 रुपये होटल पर और 700 रुपये घरेलू फ्लाइट पर) मिलेगी।
नोकिया के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर सुरक्षा के लिए 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी की है। नोकिया 6 एक डुअल सिम फोन है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।