Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ओप्‍पो 17 मार्च को लॉन्‍च करेगा कैमरा फोन R9 और R9 Plus, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

ओप्‍पो 17 मार्च को लॉन्‍च करेगा कैमरा फोन R9 और R9 Plus, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

ओप्‍पो 17 मार्च को दो नए फोन R9 और R9 Plus बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। पिछले प्रोडक्‍ट की तरह इन दोनों नए फोन में भी कंपनी ने कैमरा पर फोकस किया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: March 10, 2016 7:55 IST
ओप्‍पो 17 मार्च को लॉन्‍च करेगा कैमरा फोन R9 और R9 Plus, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस- India TV Paisa
ओप्‍पो 17 मार्च को लॉन्‍च करेगा कैमरा फोन R9 और R9 Plus, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी 17 मार्च को दो नए फोन ओप्पो R9 और R9 Plus बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। पिछले प्रोडक्‍ट की तरह इन दोनों नए फोन में भी कंपनी ने कैमरा तकनीक पर फोकस किया है। पिछले हफ्ते ओप्‍पो ने R9 और R9 Plus का टीजर चीन में जारी किया है। साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन में कैमरे के साथ ही वीओओसी फास्ट चार्जिंग फीचर को फोन की यूएसपी बताया है।

यह भी पढ़ें- Mom It’s For You: बड़े नंबर वाला डिस्‍प्‍ले और आसान की-पैड, ये हैं सीनियर सिटीजंस के लिए बेहतरीन फोन

ये हैं इस स्‍मार्टफोन की खासियत

ओप्‍पो की साइट पर की गई लिस्टिंग के अनुसार डुअल सिम सपोर्ट वाले R9 में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप होगा। ओप्पो R9 में 5.5 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन का एमोलेड डिस्प्ले होगा। ओप्पो के R9 हैंडसेट में 4 जीबी रैम के अलावा 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है। इससे पहले इस फोन के कैमरा फोकस फोन होने की बात सामने आई थी।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

Intex-Aqua-WingIndiaTV Paisa

lenovo-a-2010IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-4G-SmartIndiaTV Paisa

PHICOMM-Energy-653IndiaTV Paisa

ZTE-blade-QluxIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- इंटेक्‍स ने दिया सस्‍ते फोन में हाईएंड फीचर, रोटेटिंग कैमरा लेगा रियर और सेल्‍फी फोटो

ये हैं R9 Plus की स्‍पेसिफिकेशंस

R9 Plus हैंडसेट की तो इसमें 6 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले होगा। 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। 64 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोर और 4120 एमएएच की बैटरी होगी। रैम और कैमरा R9 स्मार्टफोन की तरह ही होगा। यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। फोन का डाइमेंशन 163×80.8×7.4 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम होगा। ओप्पो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी नई बैटरी टेक्नोलॉजी सुपर वीओओसी लॉन्च की थी। यह टेकनोलॉजी वीओओसी फ्लैश चार्ज टेकनोलॉजी का अपग्रेड वर्जन था। वीओओसी सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी 2500 एमएएच की एक बैटरी को 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement