Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo भारत में 5 अप्रैल को लॉन्‍च करेगी R9 और R9 Plus

Oppo भारत में 5 अप्रैल को लॉन्‍च करेगी R9 और R9 Plus

Oppo to launch R9 and R9 Plus on april 5. Their USP is Camera which is 16MP for the selfie admirers. Both the smartphones are more of camera phones.

Surbhi Jain
Published : April 02, 2016 10:39 IST
Oppo भारत में 5 अप्रैल को लॉन्‍च करेगी R9 और R9 Plus, 16 MP के सेल्‍फी कैमरे से हैं लैस
Oppo भारत में 5 अप्रैल को लॉन्‍च करेगी R9 और R9 Plus, 16 MP के सेल्‍फी कैमरे से हैं लैस

नई दिल्‍ली। अपनी जबर्दस्‍त कैमरा क्‍वालिटी के साथ अलग पहचान बना चुकी मोबाइल कंपनी Oppo 5 अप्रैल को अपना सबसे बेहतरीन ‘कैमरा फोन’ लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी के नए हैंडसैट आर9 और आर9 प्लस में कंपनी ने 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया है। चीन की इस कंपनी ने अपने फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल पर ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ हैंडसेट का टीज़र भी जारी किया है। कंपनी ने ट्विटर पर भेजे संदेश में इसकी खासियत के साथ 5 अप्रैल के ईवेंट का खुलासा नहीं किया है। अभी कंपनी की ओर से यह पुष्टी नहीं की गई है कि इवेंट में इवेंट में दोनों फोन लॉन्च करेगी या नहीं। यह 5 अप्रैल को स्पष्ट होगा। ओप्पो ने मार्च के महीने में चीन में इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आर9 की कीमत 2,799 (करीब 29,000 रुपए) और आर9 प्लस को 3,299 (करीब 34,000 रुपए) में पेश किया था।

तस्वीरों में देखिए ओप्पो एफ1

Oppo F1

oppo-2Oppo F1

oppo-5Oppo F1

oppo-1Oppo F1

oppo-4Oppo F1

oppo-3Oppo F1

oppo-6Oppo F1

जानिए सैल्‍फी के अलावा और क्या है खासियतें

इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इस फोन को मीडियाटेक के हेलियो पी10 ऑक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी उपलब्ध है।

वूक फ्लैश चार्जर के साथ आएगा फोन

पावर बैकअप के लिए 2,850एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जिसमें वूक फ्लैश चार्ज फीचर की सुविधा दी गई है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। जो कि शानदार सेल्फी का अनुभव देने में सक्षम है। इसमें वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,120एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। ओपो आर9 प्लस में 6-इंच का डिसप्ले दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement