Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ओप्‍पो 21 अगस्‍त को भारत में लॉन्‍च करेगा Oppo F9 Pro, ये होगी कीमत

ओप्‍पो 21 अगस्‍त को भारत में लॉन्‍च करेगा Oppo F9 Pro, ये होगी कीमत

चीनी कंपनी ओप्‍पो 21 अगस्‍त को भारतीय बाजार में अपना नया फो ओप्‍पो एफ9 प्रो लॉन्‍च करने जा रही है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 09, 2018 16:39 IST
oppo- India TV Paisa

oppo

नई दिल्‍ली। कम कीमत में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। चीनी कंपनी ओप्‍पो 21 अगस्‍त को भारतीय बाजार में अपना नया फो ओप्‍पो एफ9 प्रो लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने भारत में अपने नए फोन की लॉन्‍चिंग से जुड़े मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी 15 अगस्‍त को यह फोन वियतनाम में लॉन्‍च करेगी।

वियतनाम में 15 से 24 अगस्‍त के बीच इसकी प्री बुकिंग होगी। प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को 10000 एमएएच का पावर बैंक भी मिलेगा। वियतनाम में ओप्‍पो की वेबसाइट के मुताबिक यहां इसकी कीमत 7,990,000 वियतनामी डॉलर होगी। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 23,500 रुपए होगी। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत की फिलहाल घोषणा नहीं की है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्‍पो एफ9 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2280 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इसे दो वेरिएंट के साथ उतारेगी। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। वहीं दूसरा फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि वूक फ्लैश चार्जिंग से लैस है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement