नई दिल्ली। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 2020 के अंत तक दोगुना करेगी। कंपनी की योजना भारत को अपना एक्सपोर्ट हब बनाने की है और वह जल्द ही दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकन देशों को यहां से निर्यात शुरू करेगी।
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष (उत्पाद और विपणन) सुमित वालिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में 110 एकड़ क्षेत्र में बने ओप्पो के विनिर्माण संयंत्र में एक युनिट पूरी तरह कार्य कर रही है, जबकि दो अन्य यूनिट निर्माणाधीन हैं। ओप्पो इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा स्थित इकाई की उत्पादन क्षमता प्रति माह 40 लाख युनिट और सालाना उत्पादन क्षमता 4.80 करोड़ यूनिट की है। दिसंबर 2020 तक अन्य दो इकाई के परिचालन में आने के बाद यहां की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग दोगुनी हो जाएगी।
ओप्पो उत्पादों में बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए ग्रेटर नोएडा संयंत्र में अत्याधुनिक मशीनों और परीक्षणों का इस्तेमाल किया जाता है। विनिर्माण, गुणवत्ता और उत्पाद परीक्षण जैसे विभागों में भारतीय श्रमिकों के साथ ही साथ चीनी विशेषज्ञ भी यहां कार्य करते हैं।
वालिया ने कहा कि ओप्पो ने अपने हैदराबाद आरएंडडी सेंटर में भी अतिरिक्त निवेश करने की योजना बनाई है, जो कि चीन के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर है। रेनो के हाल ही में लॉन्च हुए 10 एक्स जूम वाले रेनो स्मार्टफोन के विकास में हैदराबाद आरएंडी सेंटर ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है।