Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo ने 3 दिन में 230 करोड़ रुपए के F19 Pro स्मार्टफोन बेचे

Oppo ने 3 दिन में 230 करोड़ रुपए के F19 Pro स्मार्टफोन बेचे

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय बाजार में एफ-19 प्रो सीरीज के साथ केवल तीन दिनों में 230 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है। हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की बिक्री ने अप्रत्याशित सफलता दर्ज की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 25, 2021 22:46 IST
Oppo ने 3 दिन में 230 करोड़ रुपए के F19 Pro स्मार्टफोन बेचे
Photo:OPPO

Oppo ने 3 दिन में 230 करोड़ रुपए के F19 Pro स्मार्टफोन बेचे

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय बाजार में एफ-19 प्रो सीरीज के साथ केवल तीन दिनों में 230 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है। हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की बिक्री ने अप्रत्याशित सफलता दर्ज की है। दो वेरिएंट्स एफ19 प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो ने उपभोक्ताओं को खासतौर पर आकर्षित किया है।

ओप्पो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी दमयंत खनोरिया ने एक बयान में कहा, "2021 हमारे लिए एक ऐतिहासिक वर्ष साबित हो रहा है। अपने उपभोक्ताओं के विश्वास, ईमानदारी और प्यार के कारण, हम आने वाले महीनों और वर्षों में एक निरंतर गति निर्धारित करते रहेंगे। गति सब कुछ है।" 

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है, जिसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा है। दूसरी ओर, 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आने वाले ओप्पो एफ19 प्रो की कीमत 21,490 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपये है।

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस 6.4-इंच फुल-एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है। ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू एसओसी है और साथ ही इसमें 8 जीबी की एलपीडीडीआर4एक्स रैम भी मौजूद है।

डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो एक एफ/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल मैक्रो शूटर, 2 मेगापिक्सल पोट्र्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में 4,310 एमएएच की बैटरी है जो 50 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है।

वहीं एफ19 प्रो में 1080पी रेजोल्यूशन और टॉप-लेफ्ट पंच-होल के साथ 6.43-इंच की सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। फोन मीडियाटेक हेलियो पी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 4310 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिग, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा से लैस है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement