नई दिल्ली। भारत में चायनीज कंपनियों के विरोध के बावजूद चायनीज मोबाइल कंपनियां भारतीय बाजार पर अपना कब्जा करती जा रही हैं। चीन की कंपनी Xiaomi भारत में नंबर वन मोबाइल कंपनी बन चुकी है और अब एक और चायनीज कंपनी Oppo की सेल में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी की खबर आई है। Oppo की तरफ से रेग्युलेटरी फाइलिंग के तहत दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में खत्म हुए वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान भारत में Oppo की बिक्री में 8 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक Oppo ने मार्च में खत्म हुए वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान कुल 7,974.29 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बेचे हैं जबकि वित्तवर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा सिरफ 933.74 करोड़ रुपए था।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन की कंपनियों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है, सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में नंबर वन मोबाइल कंपनी बन गई है। Xiaomi ने दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung को पछाड़ दिया है। जापान की कंपनी सोनी और भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स का बाजार लगातार घटता जा रहा है।