Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. OPPO ने भारत में लॉन्‍च किए रेनो सीरीज के स्‍मार्टफोन, वनप्‍लस 7 को देगी टक्‍कर

OPPO ने भारत में लॉन्‍च किए रेनो सीरीज के स्‍मार्टफोन, वनप्‍लस 7 को देगी टक्‍कर

ओप्पो रेनो 10एक्स जूम दो वेरिएंट 6GB रैम+128 GB स्टोरेज और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। 6GB रैम+128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 28, 2019 17:37 IST
OPPO’s Reno Series makes India debut- India TV Paisa
Photo:OPPO’S RENO SERIES MAKES

OPPO’s Reno Series makes India debut

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज रेनो के तहत ओप्‍पो रेनो और रेनो 10एक्‍स जूम को लॉन्‍च किया है। ओप्‍पो रेनो 10एक्‍स जूम में 6.6 इंच की नॉच-लेस पैनारैमिक स्क्रीन दी गई है। फोन के दोनों साइड में सिर्फ 1.63एमएम का बेजल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन और आई-प्रोटेक्शन मोड दिया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 2.0 दिया गया है, यह फिंगरप्रिंट अनलॉक स्पीड को 30 फीसदी तक बढ़ा देता है।

ओप्‍पो रेनो 10एक्‍स जूम दो वेरिएंट 6GB रैम+128 GB स्टोरेज और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। 6GB रैम+128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए है। वहीं, 8GB रैम+256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 49,990 रुपए है। वहीं, ओप्‍पो रेनो को एक वेरियंट 8GB रैम+128 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 32,990 रुपए है। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 28 मई से ही शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन की पहली सेल 7 जून को होगी।

ओप्‍पो रेनो 10एक्‍स जूम के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लीयर कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। 10X हाइब्रिड जूम ऑटोमैटिक डिजिटल स्टैबलाइजेशन के साथ आता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्‍पे रेनो 10एक्‍स जूम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन VOOC 3.0 के साथ आएगा और इसमें 4,065 एमएएच की बैटरी है।

Oppo Reno में 6.4 इंच (16.25 सेंटीमीटर) का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से सुसज्जित है। इस स्मार्टफोन में शार्क फिन सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे लगे हैं। फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें भी हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम दिया गया है। यह फोन भी VOOC 3.0 सपॉर्ट के साथ आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement